#अपराध
July 18, 2025
हिमाचल: महिला मित्र के साथ घूम रहा था पति, आ धमकी पत्नी; बीच बाजार में जमकर हुआ बवाल
पति की महिला मित्र और पत्नी के बीच चले लात घूंसे, बाल भी नोचे
शेयर करें:
हमीरपुर। कहते हैं कि जब पति पत्नी के बीच "वो" आ जाती है, तो बवाल होना लाजिमी है। कुछ ऐसा ही नजारा हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर शहर में देखने को मिला, जहां बाजार में एक पत्नी ने अपने पति को उसकी महिला मित्र के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया। फिर क्या था, गांधी चौक का माहौल देखते ही देखते हाई वोल्टेज ड्रामा में तब्दील हो गया। बात इतनी बढ़ गई कि पत्नी और पति की महिला मित्र के बीच जमकर हाथापाई हुई। दोनों महिलाओं ने एक-दूसरे पर न सिर्फ लात-घूंसे बरसाए, बल्कि बाल पकड़कर भी जमकर खींचतान की।
यह भी पढ़ें : सेब बगीचों की कटाई पर गरमाई सियासत, तो सीएम सुक्खू ने बुला ली इमरजेंसी मीटिंग; क्या होगा फैसला
यह पूरा घटनाक्रम गुरुवार दोपहर लगभग साढ़े तीन बजे गांधी चौक पर हुआ, जब बाजार लोगों से खचाखच भरा हुआ था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक महिला ने जैसे ही अपने पति को एक अन्य महिला के साथ बाजार में घूमते देखा, तो उसका पारा चढ़ गया। उसने पहले तो अपने पति को जमकर खरी.खोटी सुनाईं, फिर सीधे उसकी महिला मित्र से भिड़ गई।
कुछ ही मिनटों में सड़क रणभूमि में बदल गई। दोनों महिलाएं एक-दूसरे पर टूट पड़ीं। देखते ही देखते वहां भारी भीड़ जुट गई और लोग इस घरेलू बवाल को तमाशे की तरह देखने लगे। कहा जा रहा है कि पत्नी के साथ उसका भाई भी मौजूद था, जिसने मौके पर आकर अपने जीजा से भी उलझना शुरू कर दिया। स्थिति इतनी तनावपूर्ण हो गई कि स्थानीय दुकानदारों और ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को बीच.बचाव करना पड़ा।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: आपदा के 18 दिन बाद भी बहाल नहीं हुई सड़कें, जयराम ठाकुर ने लोगों से मांगी मदद
सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर यादेश कुमार ठाकुर ने बताया कि इस मामले में अभी तक कोई भी शिकायत पुलिस को नहीं दी गई है। हालांकि, घटना के बाद यह मुद्दा पूरे शहर में चर्चा का विषय बन गया है। बाजार से लेकर चाय की दुकानों तक, हर जगह लोग इस घटनाक्रम की बातें करते नजर आए।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में नशे ने लील ली एक और युवक की जिंदगी, गाड़ी में पड़ा मिला- सदमे में परिजन
इस पूरी घटना ने एक बार फिर से यह सवाल खड़ा कर दिया है कि जब पति-पत्नी के बीच भरोसा टूटता है और उसमें कोई तीसरा व्यक्ति शामिल हो जाता है, तो रिश्ते की नींव हिल जाती है। हमीरपुर की यह घटना उसी सामाजिक सच्चाई को उजागर करती है, जहां भावनाओं पर नियंत्रण खो देना और सार्वजनिक स्थानों पर बवाल करना आम हो चला है। इस बार भले ही मामला पुलिस तक नहीं पहुंचा, लेकिन यह साफ हो गया कि जब पति.पत्नी के बीच वो आ जाती है, तो तमाशा होना तय है।