#अपराध

June 25, 2025

हिमाचल में पुनीत सुपरस्टार के खिलाफ FIR- गरीब बोलकर उड़ाया था मजाक, सोशल मीडिया पर भारी रोष

मनाली की गलियों से निकला विवाद, सुंदरनगर में हुई FIR,

शेयर करें:

 puneet superstar

कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू में स्थित मनाली की गलियों में रील बनाने निकले यूट्यूबर पुनीत कुमार को अब हिमाचल की जनता की भावनाएं आहत करने की भारी कीमत चुकानी पड़ सकती है। मंडी जिले के सुंदरनगर थाने में उनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 196 के तहत जीरो एफआईआर दर्ज की गई है, जिसे अब मनाली ट्रांसफर कर दिया गया है। SHO मुनीष ने बताया कि पुनीत को जल्द जांच में शामिल होने के लिए नोटिस भेजा जाएगा।

भुट्टा बेचने वाले का मजाक, नेपाली को गरीब बताया

पूरा विवाद पुनीत के तीन वीडियो से जुड़ा है, जो उन्होंने मनाली में शूट किए और सोशल मीडिया पर शेयर किए। पहले वीडियो में वह एक भुट्टा बेचने वाले को देखकर कहते हैं कि हिमाचल बहुत गरीब है। चाचा सड़क पर भुट्टा बेच रहे हैं, इनकी याददाश्त जा चुकी है।" वीडियो के अंत में बुजुर्ग उनसे 10 रुपये लेने से इनकार कर देता है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी, आज 7 जिलों में बरसेगी आफत; सावधान रहें लोग

दूसरे वीडियो में एक नेपाली व्यक्ति को दिखाकर पुनीत बोलते हैं कि पहाड़ी, बहुत गरीबी है, इनको सपोर्ट करो।" और 10 रुपए का नोट उसकी ओर बढ़ा देते हैं। नेपाली व्यक्ति मजबूरी में मुस्कुराता नजर आता है।

तीसरे वीडियो में पुनीत हिमाचली परिधान पहनकर सड़कों पर शू पॉलिश करते दिखते हैं और बोलते हैं कि एक-दू दे दो" इस रील का उद्देश्य था व्यूज बटोरना, लेकिन इससे हिमाचली अस्मिता को गहरा धक्का लगा।

जनता का गुस्सा, पुलिस की कार्रवाई

इन वीडियो के सामने आते ही सोशल मीडिया पर गुस्सा फूट पड़ा। एक यूजर ने लिखा कि व्यूज के लिए ये लोग किसी की भी गरीबी और वेशभूषा का मजाक बना सकते हैं। जबकि दूसरे ने कहा कि अगर किसी ने झापड़ रख दिए तो कहेंगे कि हिमाचल में पर्यटक पिटते हैं।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में भारी बारिश का दौर जारी- चक्की दरिया में बढ़ा पानी का लेबल, 4 लोग फंसे

वीडियो में जिन लोगों को दिखाया गया, उनमें से कोई भी हिमाचली नहीं है। बावजूद इसके, पुनीत ने पूरे राज्य की गरीबी का मजाक बनाया। यहीं से विवाद ने तूल पकड़ा और सुंदरनगर निवासी ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई।

FIR के बाद पुनीत ने मांगी माफी

सोशल मीडिया पर बढ़ते आक्रोश और FIR दर्ज होने के बाद पुनीत कुमार ने एक माफीनामा वीडियो जारी किया है। उन्होंने कहा कि उनकी मंशा किसी की भावनाएं आहत करने की नहीं थी और वह हिमाचलियों से दिल से माफी मांगते हैं।

यह भी पढ़ें : हिमाचल हाईकोर्ट से भाजपा नेताओं को राहत, बिंदल-सुखराम की बढ़ी जमानत अवधि; जानें मामला

पुनीत ने मांगी माफी

बता दें कि इस पूरे हंगामे के बाद से सोशल मीडिया पर पुनीत सुपरस्टार के खिलाफ काफी रोष बढ़ गया है। जिसके बाद पुनीत सुपरस्टार ने सोशल मीडिया पर हिमाचल की आम जनता से माफी मांगी है। 

कौन हैं पुनीत कुमार?

पुनीत कुमार, जिन्हें ‘पुनीत सुपरस्टार’ के नाम से जाना जाता है, बिहार से हैं और बिग बॉस ओटीटी-2 में कुछ ही घंटों के लिए नजर आए थे। अजीबोगरीब हरकतों और 'रेंट वीडियो' से वायरल हुए पुनीत के सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोअर्स हैं।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

Related Tags:
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख