#अपराध

December 22, 2025

हिमाचल का 'प्रिंस' विदेश में बना बंधक : डॉलर कमाने के लालच में फंसा, माफिया ने किया बुरा हाल

युवक के परिवार से मांगी भारी फिरौती

शेयर करें:

Thailand Fraud Job Offer Sundernagar Mandii Youth Himachal

मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में एक युवक के साथ विदेश में नौकरी के नाम पर धोखा हुआ है। विदेश में नौकरी करने के चक्कर में युवक एक अंतरराष्ट्रीय गिरोह के ऐसे जाल में फंस गया- जिसकी सच्चाई किसी थ्रिलर फिल्म से कम नहीं है। विदेश में चमकदार करियर और आकर्षक पैकेज का सपना दिखाकर युवक को बंधक बना लिया गया।

विदेश में बंधक बना हिमाचली

घर से पैसा कमाने विदेश गए युवक के साथ जो हुआ वो उसके लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं था। युवक को डरा-धमाकर दिन-रात काम करवाया गया। इतना ही नहीं युवक के परिवार से भारी फिरौती की मांग तक की गई।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में चिट्टे से एक और घर तबाह- बेटा करता है पिटाई, FD तक तोड़ी- मां ने SDM को सुनाई आपबीती

माफिया के चुंगल में फंसा प्रिंस

बताया जा रहा है कि उपमंडल जोगिंद्रनगर के राजा गांव के रहने वाले 24 वर्षीय प्रिंस ठाकुर पुत्र पवन कुमार बुरी तरह से माफिया के चंगुल में फंस चुका था। जहां से बचने का कोई रास्ता नहीं था और उसकी जान भी जा सकती थी।

कैसे बची प्रिंस की जान?

प्रिंस की किस्मत अच्छी थी कि म्यांमार सेना की ओर से वहां से खास ऑपेरशन चलाया गया और उसे माफिया के चुंगल से सुरक्षित बाहर निकाला गया। म्यांमार आर्मी ने प्रिंस की मदद की और उसे सुरक्षित भारत वापस पहुंचाया गया। प्रिंस के सही-सलामत घर लौटने के बाद परिजनों ने राहत की सांस ली।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में जिस्म की लग रही थी बोली : आधी रात को पुलिस ने दलाल समेत पकड़ी 3 महिलाएं

एजेंट ने रची थी साजिश

प्रिंस ने जोगिंद्रनगर थाने में शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया कि कांगड़ा के हरचिक्कयां, शाहुपर के रहने वाले वरयाम सिंह ने उसके साथ धोखाधड़ी की है। वरयाम ने उसे थाईलैंड में शानदार नौकरी दिलवाने का वादा किया था। मगर उसने पैसे लेकर उसे थाईलैंड की बजाय गैर-कानूनी तरीके से म्यांमार भेज दिया।

एयरपोर्ट पहुंचते ही लोगों ने घेरा

प्रिंस ने बताया कि जैसे ही वह म्यांमार एयरपोर्ट पहुंचा, तो उसे कुछ लोगों ने घेर लिया। इसके बाद उन लोगों ने जबरन एक ‘कंपनी’ में ले जाकर बंधक बना कर रखा और उसे जबरदस्ती काम करने को मजबूर किया।

यह भी पढ़ें : चंदा मांगकर बुरी फंसी सुक्खू सरकार : विरोध बढ़ने के बाद पलटा फैसला, रविवार के दिन ही ऑर्डर जारी

बंधकर बना करवाया काम

माफिया ने उसके घरवालों को कॉल कर दावा किया कि उन्होंने उसे “खरीदा” है और 5 लाख रुपये फिरौती के रूप में मांगे। डर और तनाव के बीच प्रिंस ने वहां मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित होने के बावजूद उसने काम किया। हालात ऐसे थे कि उसकी जान भी जा सकती थी।

एजेंट के खिलाफ FIR दर्ज

मामले की पुष्टि करते हुए SP मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि प्रिंस की शिकायत के आधार पर वरयाम सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। आरोपी वरयाम के खिलाफ धोखाधड़ी और अन्य धाराओं के तहत FIR दर्ज की गई है। पुलिस टीम ने मामले की गहनता से जांच कर रही है- ताकि पता लगाया जा सके कि आरोपी ने और कितने युवाओं के साथ नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी की है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : घूमने निकले थे 6 लड़के-लड़कियां, गहरी खाई में गिर गई कार- परिवार में मातम

विदेश में नौकरी का लालच बन रहा जाल

यह घटना साफ करती हैं कि हिमाचल के युवा बेरोजगारी और बेहतर भविष्य की उम्मीद में ऐसे ठग गिरोहों का शिकार बन रहे हैं। विदेश भेजने के नाम पर पैसों की उगाही, फर्जी वीजा, माफिया नेटवर्क और फिरौती की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। पुलिस ने युवाओं और अभिभावकों से अपील की है कि किसी भी एजेंट, बिचौलिए या अनजान व्यक्ति पर भरोसा न करें और केवल अधिकृत चैनलों के माध्यम से ही विदेश जाने की प्रक्रिया अपनाएं।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख