#अपराध
December 22, 2025
हिमाचल का 'प्रिंस' विदेश में बना बंधक : डॉलर कमाने के लालच में फंसा, माफिया ने किया बुरा हाल
युवक के परिवार से मांगी भारी फिरौती
शेयर करें:

मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में एक युवक के साथ विदेश में नौकरी के नाम पर धोखा हुआ है। विदेश में नौकरी करने के चक्कर में युवक एक अंतरराष्ट्रीय गिरोह के ऐसे जाल में फंस गया- जिसकी सच्चाई किसी थ्रिलर फिल्म से कम नहीं है। विदेश में चमकदार करियर और आकर्षक पैकेज का सपना दिखाकर युवक को बंधक बना लिया गया।
घर से पैसा कमाने विदेश गए युवक के साथ जो हुआ वो उसके लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं था। युवक को डरा-धमाकर दिन-रात काम करवाया गया। इतना ही नहीं युवक के परिवार से भारी फिरौती की मांग तक की गई।
बताया जा रहा है कि उपमंडल जोगिंद्रनगर के राजा गांव के रहने वाले 24 वर्षीय प्रिंस ठाकुर पुत्र पवन कुमार बुरी तरह से माफिया के चंगुल में फंस चुका था। जहां से बचने का कोई रास्ता नहीं था और उसकी जान भी जा सकती थी।
प्रिंस की किस्मत अच्छी थी कि म्यांमार सेना की ओर से वहां से खास ऑपेरशन चलाया गया और उसे माफिया के चुंगल से सुरक्षित बाहर निकाला गया। म्यांमार आर्मी ने प्रिंस की मदद की और उसे सुरक्षित भारत वापस पहुंचाया गया। प्रिंस के सही-सलामत घर लौटने के बाद परिजनों ने राहत की सांस ली।
प्रिंस ने जोगिंद्रनगर थाने में शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया कि कांगड़ा के हरचिक्कयां, शाहुपर के रहने वाले वरयाम सिंह ने उसके साथ धोखाधड़ी की है। वरयाम ने उसे थाईलैंड में शानदार नौकरी दिलवाने का वादा किया था। मगर उसने पैसे लेकर उसे थाईलैंड की बजाय गैर-कानूनी तरीके से म्यांमार भेज दिया।
प्रिंस ने बताया कि जैसे ही वह म्यांमार एयरपोर्ट पहुंचा, तो उसे कुछ लोगों ने घेर लिया। इसके बाद उन लोगों ने जबरन एक ‘कंपनी’ में ले जाकर बंधक बना कर रखा और उसे जबरदस्ती काम करने को मजबूर किया।
माफिया ने उसके घरवालों को कॉल कर दावा किया कि उन्होंने उसे “खरीदा” है और 5 लाख रुपये फिरौती के रूप में मांगे। डर और तनाव के बीच प्रिंस ने वहां मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित होने के बावजूद उसने काम किया। हालात ऐसे थे कि उसकी जान भी जा सकती थी।
मामले की पुष्टि करते हुए SP मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि प्रिंस की शिकायत के आधार पर वरयाम सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। आरोपी वरयाम के खिलाफ धोखाधड़ी और अन्य धाराओं के तहत FIR दर्ज की गई है। पुलिस टीम ने मामले की गहनता से जांच कर रही है- ताकि पता लगाया जा सके कि आरोपी ने और कितने युवाओं के साथ नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी की है।
यह घटना साफ करती हैं कि हिमाचल के युवा बेरोजगारी और बेहतर भविष्य की उम्मीद में ऐसे ठग गिरोहों का शिकार बन रहे हैं। विदेश भेजने के नाम पर पैसों की उगाही, फर्जी वीजा, माफिया नेटवर्क और फिरौती की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। पुलिस ने युवाओं और अभिभावकों से अपील की है कि किसी भी एजेंट, बिचौलिए या अनजान व्यक्ति पर भरोसा न करें और केवल अधिकृत चैनलों के माध्यम से ही विदेश जाने की प्रक्रिया अपनाएं।