#अपराध

January 8, 2026

हिमाचल: स्कूटी सवारों के पास मिला लाखों का चिट्टा और नगदी, घर में भी मिला नशे का भंडार

तीन नशा तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

शेयर करें:

Mandi police

मंडी। नए साल में भी नशे के खिलाफ जंग जारी हैए लेकिन यह लड़ाई अब पहले से कहीं ज्यादा मुश्किल होती जा रही है। धीरे.धीरे नशा समाज के एक हिस्से के लिए आमदनी का साधन बनता जा रहा है, जिसके चलते हर क्षेत्र से नए.नए तस्कर सामने आ रहे हैं। इस बढ़ते नशे के नेटवर्क को तोड़ने में पुलिस के पसीने छूट रहे हैं। अब एक ऐसा ही मामला हिमाचल के मंडी जिला से सामने आया है। यहां ना सिर्फ लाखों का चिट्टा बरामद हुआ है, बल्कि आरोपियों के पास से नगदी भी मिली है। 

मंडी पुलिस की बड़ी कार्रवाई

मंडी जिले में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत दो अलग.अलग मामलों में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में नशीले पदार्थ और नकदी बरामद की है। इन कार्रवाइयों से यह साफ हो गया है कि नशे का कारोबार अब छोटे इलाकों और गांवों तक गहराई से फैल चुका है।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल: खुले आसमान के नीचे लंगर चला रहे वेहले बॉबी, अस्पताल ने नहीं दी जगह- हाईकोर्ट ने लगाई फटकार

स्कूटी सवारों से चिट्टा और नकदी बरामद

पहला मामला पुलिस थाना सुंदरनगर क्षेत्र का है। गश्त और नाकाबंदी के दौरान अलसू अंडरपास के पास पुलिस ने एक स्कूटी को जांच के लिए रोका। तलाशी के दौरान स्कूटी सवार दो व्यक्तियों के कब्जे से 50 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) और 95,500 रुपये नकद बरामद किए गए। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सलीम (जालंधर, पंजाब) और प्रवीण कुमार (बिलासपुर, हिमाचल) के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 21, 25 और 29 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

 

यह भी पढ़ें :  हिमाचल हाईकोर्ट फिर निशाने पर: ब*म से उड़ाने की मिली धमकी, मौके पर पुलिस-डॉग स्क्वॉड

नशे के नेटवर्क की परतें खोलने में जुटी पुलिस

पुलिस आरोपियों से गहन पूछताछ कर यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि नशे की यह खेप कहां से लाई गई थी और इसे किन इलाकों में सप्लाई किया जाना था। आशंका जताई जा रही है कि इसके पीछे एक संगठित नेटवर्क काम कर रहा है, जिसमें और भी कई लोग शामिल हो सकते हैं।

घर से बरामद हुआ अफीम डोडा

दूसरा मामला पुलिस थाना औट क्षेत्र से सामने आया है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने नंगवाई, तहसील औट में एक मकान की तलाशी ली, जहां से 76.96 किलोग्राम अफीम डोडा बरामद किया गया। मौके से किशन नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है, जिसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 18 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल के ड्राइवर ने स्कूल बस में मासूम संग की नीचता, कोर्ट ने सुनाई 25 साल की सजा

नशा तस्करी बना बड़ी चुनौती

पुलिस सूत्रों के अनुसार, बेरोजगारी और जल्दी पैसा कमाने की लालसा के चलते अब बड़ी संख्या में लोग नशा तस्करी की ओर आकर्षित हो रहे हैं। यही कारण है कि नशे का जाल लगातार फैलता जा रहा है और हर क्षेत्र से नए तस्कर सामने आ रहे हैं, जिससे पुलिस के लिए इस नेटवर्क को पूरी तरह तोड़ना बड़ी चुनौती बन गया है।

एसपी मंडी का सख्त संदेश

मंडी की पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा ने दोनों मामलों की पुष्टि करते हुए कहा कि जिला पुलिस नशे के कारोबार से जुड़े लोगों के खिलाफ बिना किसी ढील के सख्त कार्रवाई कर रही है। उन्होंने कहा कि नशे के इस नेटवर्क में शामिल हर व्यक्ति तक पहुंचने के लिए पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है। साथ ही आम जनता से भी अपील की गई है कि नशे के खिलाफ इस मुहिम में पुलिस का सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख