#विविध

January 8, 2026

हिमाचल हाईकोर्ट फिर निशाने पर: ब*म से उड़ाने की मिली धमकी, मौके पर पुलिस-डॉग स्क्वॉड

हाईकोर्ट परिसर में चला सघन तलाशी अभियान

शेयर करें:

Himachal High Court

शिमला। हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय एक बार फिर सुरक्षा एजेंसियों की चिंता का केंद्र बन गया है। यह पहली बार नहीं है जब हाईकोर्ट को निशाना बनाने की धमकी मिली हो। इससे पहले भी दो बार ऐसे ईमेल भेजे जा चुके हैं। अब एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद शिमला में हड़कंप मच गया और पूरे न्यायालय परिसर को छावनी में तब्दील कर दिया गया।

हाईकोर्ट परिसर में चला सघन तलाशी अभियान

गुरुवार सुबह हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट से जुड़े ईमेल पर एक अज्ञात मेल के जरिए बम धमाके की धमकी मिली। सूचना मिलते ही हाईकोर्ट प्रशासन ने तुरंत पुलिस को अलर्ट किया। इसके बाद बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वायड और स्थानीय पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचीं और पूरे परिसर में सघन तलाशी अभियान चलाया गया।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल: खुले आसमान के नीचे लंगर चला रहे वेहले बॉबी, अस्पताल ने नहीं दी जगह- हाईकोर्ट ने लगाई फटकार

कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली

करीब कई घंटे चले सर्च ऑपरेशन के दौरान कोर्ट परिसर, पार्किंग, रिकॉर्ड रूम और आसपास के क्षेत्रों की बारीकी से जांच की गई। राहत की बात यह रही कि किसी भी तरह की संदिग्ध वस्तु या विस्फोटक सामग्री बरामद नहीं हुई।

ईमेल भेजने वाले की तलाश में जुटी पुलिस

एसएसपी शिमला संजीव कुमार गांधी ने बताया कि सूचना मिलते ही सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई थी। हाईकोर्ट की सुरक्षा को लेकर सभी आवश्यक कदम उठाए गए हैं। साथ ही साइबर सेल की मदद से धमकी भरा ईमेल भेजने वाले व्यक्ति की पहचान और लोकेशन ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल के ड्राइवर ने स्कूल बस में मासूम संग की नीचता, कोर्ट ने सुनाई 25 साल की सजा

पहले भी मिल चुकी हैं ऐसी धमकियां

पुलिस के अनुसार, इससे पहले भी दो बार हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय को इसी तरह की धमकियां मिल चुकी हैं। बार-बार मिल रही इन धमकियों ने सुरक्षा एजेंसियों को गंभीर चिंता में डाल दिया है। मामले को बेहद संवेदनशील मानते हुए खुफिया एजेंसियां भी अलर्ट मोड पर हैं।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

Related Tags:
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख