#अपराध

August 3, 2025

ऊना गो*लीकांड के हफ्ते बाद पुलिस ने घर पर मारा छापा, देसी कट्टे समेत धरे 2 युवक

इंस्टाग्राम बना गिरफ्तारी की अहम कड़ी

शेयर करें:

Una Police

ऊना। हिमाचल प्रदेश के सीमावर्ती जिला ऊना में अपराध का ग्राफ लगातार चौंकाने वाला होता जा रहा है। एक सप्ताह पहले वसाल गांव में सरेआम हुए गोलीकांड से लोग उबर भी नहीं पाए थे कि अब टाहलीवाल थाना क्षेत्र में दो युवकों से अवैध देसी कट्टे बरामद हुए हैं।

पुलिस ने घर पर मारा छापा

मामला तब तूल पकड़ गया जब इन युवकों का एक हथियारों के साथ वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो गया, जिसे आधार बनाकर पुलिस ने शनिवार देर रात दबिश दी और दोनों को दबोच लिया।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : पैसों के लालच में फंसा फौजी, ठग ने डलवाए 20 लाख- निकलवाने से पहले ही खुली पोल

देसी कट्टे समेत धरे दो युवक

पुलिस ने जिन दो युवकों को देसी कट्टे के साथ गिरफ्तार किया है वो दोनों युवक ऊना जिले के रहने वाले हैं। दोनों युवकों की उम्र करीब 21 से 24 वर्ष के बीच बताई जा रही है। आरोपियों की पहचान-

  • अरमान राणा निवासी वार्ड नंबर 03, नंगल कलां
  • दुष्यंत राणा निवासी मानुवाल, हरोली

यह भी पढ़ें : आपदा ने छीना रास्ता- सरकार ने फेरी नजरें, मलाणा के लोगों ने खुद पुल बनाने का लिया फैसला

इंस्टाग्राम बना गिरफ्तारी की कड़ी

यह कार्रवाई महज एक वायरल वीडियो के कारण संभव हो पाई। पुलिस को इंस्टाग्राम पर एक संदिग्ध वीडियो मिला जिसमें देसी हथियार को लहराते हुए युवक नजर आ रहे थे। वीडियो की बारीकी से जांच करने के बाद टाहलीवाल पुलिस ने अरमान राणा को पकड़कर पूछताछ की। पूछताछ में अरमान ने खुलासा किया कि हथियार उसके मित्र दुष्यंत राणा के पास मौजूद है।

घर से मिला देसी कट्टा

जानकारी मिलने के बाद शनिवार रात करीब 2 बजे पुलिस की टीम ने दुष्यंत के घर पर दबिश दी। सर्च ऑपरेशन के दौरान एक देसी कट्टा (पिस्तौल) बरामद हुआ, जिसे पुलिस ने तुरंत जब्त कर लिया। इसके बाद दोनों युवकों को हिरासत में लेकर टाहलीवाल थाना लाया गया।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में सुबह-सवेरे पलटा ट्रैक्टर- चपेट में आए 2 लोग, नीचे दबे शख्स ने तोड़ा दम

दोनों युवकों पर दर्ज हुआ मामला

मामले की पुष्टि करते हुए ASP संजीव भाटिया ने बताया कि दोनों युवकों के खिलाफ BNS आर्म एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अम लिया है। फिलहाल, दोनों को रिमांड पर लेने की तैयारी चल रही है, ताकि यह पता चल सके कि वो हथियार कहां से लाए थे।

क्या इनका किसी आपराधिक गिरोह से संबंध है?

  • इंस्टाग्राम पर हथियार दिखाकर ये क्या संदेश देना चाहते थे?
  • अपराध की गंभीरता और सोशल मीडिया की भूमिका

यह मामला यह भी दर्शाता है कि अपराध अब सिर्फ गुपचुप नहीं, बल्कि खुले प्रदर्शन का रूप ले रहे हैं। युवक हथियार लेकर इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म पर वीडियो डालकर ‘गैंगस्टर कल्चर’ का प्रदर्शन कर रहे हैं। यह प्रवृत्ति प्रदेश जैसे शांत इलाके में भी तेजी से पैर पसार रही है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में सामान्य से ज्यादा बारिश रिकॉर्ड, : 5 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी, नदी-नाले उफान पर

लगातार बढ़ रहे हैं असलहा मामले

महज एक सप्ताह पहले ऊना के वसाल गांव में दिनदहाड़े बाइक सवारों ने एक युवक पर गोलियों की बौछार की थी, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। उस मामले की जांच अभी अधूरी है कि अब एक और हथियार मामला सामने आने से पुलिस महकमा सतर्क हो गया है।

कानून से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा

ASP ऊमा संजीव भाटिया ने कहा कि हम इंटरनेट मीडिया पर फैल रही इस तरह की गतिविधियों पर लगातार नज़र रखे हुए हैं। कोई भी व्यक्ति अगर कानून का उल्लंघन करता है, खासकर हथियार जैसी गंभीर वस्तु के साथ दिखता है, तो उसे सख्ती से निपटा जाएगा। मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें।

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख