#अपराध

January 15, 2026

हिमाचल : बैंक कर्मचारी के पास मिली चिट्टे की खेप, कार पार्किंग में कर रहा था ग्राहक का इंतजार

ग्राहक से पहले पहुंच गई पुलिस, बैंक कर्मचारी के पास मिली चिट्टा

शेयर करें:

bank employees

शिमला। हिमाचल प्रदेश में नशे का जाल अब केवल भटके युवाओं तक सीमित नहीं रहा, बल्कि इसकी जड़ें निजी के अलावा सरकारी और प्रतिष्ठित पेशों तक फैलती नजर आ रही हैं। वर्दीधारियों पर कार्रवाई के बाद अब सूट.टाई पहनने वाले भी पुलिस के रडार पर हैं। राजधानी शिमला के संजौली क्षेत्र से सामने आया ताजा मामला इस कड़वी हकीकत को उजागर करता है, जहां एक बैंक कर्मचारी खुलेआम चिट्टा बेचने की फिराक में कार पार्किंग में ग्राहक का इंतजार करता मिला।

बैंक कर्मचारी के पास मिली चिट्टा

दरअसल नशे के खिलाफ सख्त अभियान के बीच शिमला पुलिस को संजौली क्षेत्र में बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने चिट्टा तस्करी के एक मामले में एक निजी बैंक में कार्यरत कर्मचारी को रंगे हाथों पकड़ लिया। यह गिरफ्तारी इस बात का संकेत है कि नशे का कारोबार अब केवल बेरोजगार या गुमराह युवाओं तक सीमित नहीं रहा, बल्कि अच्छे पदों और जिम्मेदारियों पर बैठे लोग भी इस अवैध धंधे में उतर चुके हैं।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल के होटल में हो रही थी चिट्टे की सबसे बड़ी डील, पुलिस ने पंजाबी तस्कर सहित दो धरे

ग्राहक का कर रहा था इंतजार

जानकारी के अनुसार 13 जनवरी की शाम थाना संजौली की पुलिस टीम इलाके में नियमित गश्त पर थी। इसी दौरान पुलिस को विश्वसनीय सूत्रों से सूचना मिली कि इंजन घर क्षेत्र की एक कार पार्किंग में एक व्यक्ति चिट्टा बेचने के लिए मौजूद है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने तुरंत मौके पर दबिश दी।

28 साल का बैंक कर्मी निकला चिट्टा तस्कर

पुलिस ने वहां खड़ी एक कार (ह्यूंडई आई-20) की तलाशी ली, जिसमें से 4.270 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। मौके पर मौजूद व्यक्ति की पहचान विक्रम सिंह ठाकुर (28 वर्ष), निवासी जुब्बल जिला शिमला के रूप में हुई। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी एक निजी बैंक में कर्मचारी है और कथित तौर पर चिट्टा बेचने के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहा था।

यह भी पढ़ें : हिमाचल अ.ग्निकांड : 9 लोगों के बॉडी पार्ट्स मिले- DNA जांच के बाद परिवारों को 4-4 लाख देगी सरकार

पुलिस ने हिरासत में लिया आरोपी 

पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर वाहन को जब्त कर लिया है। इस संबंध में थाना संजौली में एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 के तहत मामला दर्ज किया गया है। कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आरोपी को नोटिस पर रिहा किया गया है, जबकि मामले की विस्तृत जांच जारी है। पुलिस यह भी खंगाल रही है कि आरोपी किसी बड़े नशा तस्करी नेटवर्क से जुड़ा है या वह अकेले ही इस धंधे में सक्रिय था।

यह भी पढ़ें : हिमाचल ब्रेकिंग : आधी रात को घर में फटा सिलेंडर, 6 लोग नींद में जिंदा ज.ले- धमाके से दहला इलाका

गौरतलब है कि हाल के दिनों में हिमाचल प्रदेश में नशे के मामलों ने गंभीर रूप ले लिया है। कुछ समय पहले ही पुलिस विभाग ने नशा तस्करी में संलिप्त पाए जाने पर एक इंस्पेक्टर समेत 11 पुलिसकर्मियों को सेवा से बर्खास्त कर दिया था। इसके बावजूद अब बैंक और अन्य प्रतिष्ठित संस्थानों से जुड़े कर्मचारियों का नशे के कारोबार में सामने आना सरकार और समाज दोनों के लिए चिंता का विषय बन गया है।

सीएम सुक्खू दे चुके हैं सख्त चेतावनी

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पहले ही साफ कर चुके हैं कि नशे के धंधे में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वह किसी भी पद पर क्यों न हो। संजौली का यह मामला एक बार फिर साबित करता है कि नशे के खिलाफ लड़ाई केवल पुलिस की नहीं, बल्कि पूरे समाज की जिम्मेदारी बन चुकी है।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख