#अपराध

August 28, 2025

हिमाचल: उफनती खड्ड ने उगली शख्स की देह, पहचान करना भी हुआ मुश्किल; परिजन बेखबर

स्थानीय लोगों ने खड्ड में तैरती देखी देह, पुलिस ने कब्जे में ली पहचान अभी बाकी

शेयर करें:

Bilaspur News

बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश में हाल ही में हुई भारी बारिश के बाद नदियां और नाले उफान पर हैं। ऐसे में कई जानें इन मूसलधार बारिशों की भेंट चढ़ चुकी हैं। अब यही नदी.नाले उन लाशों को वापस उगलने लगे हैं, जिन्हें कुछ दिन पहले अपने साथ बहाकर ले गए थे। ऐसा ही एक मामला बिलासपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र में सामने आया है, जहां गंभर खड्ड से एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ है।

 

गुरुवार सुबह इलाके में उस समय हड़कंप मच गया जब स्थानीय लोगों ने खड्ड में एक शव को बहता हुआ देखा। शव काफी सड़ी-गली अवस्था में था और बुरी तरह क्षत.विक्षत हो चुका था, जिससे उसकी पहचान कर पाना बेहद मुश्किल हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाला।

कई दिनों से पानी में बह रहा था शव

पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में अनुमान लगाया जा रहा है कि यह शव कई दिनों पुराना है और लगातार पानी में रहने के कारण इसकी हालत बेहद खराब हो चुकी है। यह आशंका जताई जा रही है कि यह शव उन लोगों में से एक हो सकता है, जो हाल ही में आई बाढ़ के दौरान बह गए थे।

 

यह भी पढ़ें : आपदा पर मुकेश-जयराम में तीखी नोकझोंक, विपक्ष ने की सत्र स्थगित करने की मांग

नदी.नालों से निकल रहीं हैं रहस्यमयी लाशें

हिमाचल में पिछले कुछ सप्ताहों से रुक.रुक कर हो रही भारी बारिश ने जनजीवन अस्त.व्यस्त कर दिया है। पहाड़ी क्षेत्रों में स्थित छोटे-बड़े नाले और खड्डें अब जानलेवा रूप ले चुके हैं। बाढ़ जैसे हालात में कई लोग बह गए और अब पानी कम होने के साथ ही शव मिलने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। इससे एक ओर जहां पुराने हादसों की दर्दनाक तस्वीरें सामने आ रही हैं, वहीं दूसरी ओर प्रशासन के लिए यह पहचान और जांच की नई चुनौती बन रही है।

पुलिस कर रही शिनाख्त की कोशिश

डीएसपी मदन धीमान ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि शव को क्षेत्रीय अस्पताल के शवगृह में सुरक्षित रखवाया गया है और पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का सही पता चल पाएगा। साथ ही उन्होंने बताया कि आस.पास के थानों में दर्ज की गई गुमशुदगी की रिपोर्टों को खंगाला जा रहा हैए ताकि शव की पहचान की जा सके।

 

यह भी पढ़ें : सदन में हिमाचल की तबाही को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग, विपक्ष ने भी किया समर्थन

स्थानीय लोगों में दहशत और चिंता

इस घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। लोगों में चिंता है कि कहीं यह किसी स्थानीय व्यक्ति का शव तो नहीं है जो बीते दिनों लापता हुआ था। ग्रामीणों की मानें तो इस तरह के मामले अब आम होते जा रहे हैं, और प्रशासन को इन पर गंभीरता से ध्यान देने की जरूरत है।

 

यह भी पढ़ें : आपदा में विक्रमादित्य के विभाग को 1444 करोड़ का नुकसान, 73 पुल - 6 हजार KM सड़क तबाह

प्रशासन के लिए नई चुनौती

भारी बारिश के कारण बाढ़ए भूस्खलन और हादसों से जूझ रहे हिमाचल प्रदेश में अब बाढ़ के बाद लापता लोगों की तलाश और शवों की शिनाख्त प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती बन गई है। पहाड़ी इलाकों में शवों का मिलना इस बात की ओर इशारा करता है कि कई ऐसे लोग अब भी लापता हैं, जिनका कोई अता-पता नहीं।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख