#अपराध

April 6, 2025

हिमाचल में खाकी पर दाग: ट्रक ने कुचली मां, इंसाफ मांगने आए बेटे को थानेदार ने पीटा

लोगों ने थाना घेरा तो बोले डीएसपी. जांच करवाएंगे

शेयर करें:

Solan Nalagarh protest

सोलन। हिमाचल प्रदेश पुलिस की कार्यप्रणाली पर एक बार फिर संदेह के घेरे में आ गई है। मामला सोलन जिला के औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ से सामने आया है। यहां शनिवार की शाम को एक हेडरा ट्रक ने महिला को कुचल दिया। जिससे महिला की मौत हो गई। अपनी मां की मौत का न्याय मांगने जब बेटा थाने पहुंचा तो उसके साथ दुर्व्यवहार किया गया। घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र से भारी संख्या में लोग थाने पहुंच गए और जमकर हंगामा किया। इस दौरान पुलिस प्रशासन और सुक्खू सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।

हेडरा ने कुचली थी महिला

दरअसल बीते रोज शनिवार की शाम को नालागढ़ क्षेत्र में एक पंजाब नंबर के हेडरा ट्रक ने एक महिला को कुचल दिया। यह महिला सड़क पार कर रही थी। इसी दौरान हेडरा चालक ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि महिला की मौके पर ही मौत हो गई। मां की मौत पर उसका बेटा न्याय मांगने के लिए पुलिस थाना नालागढ़ पहुंचा। 

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल : खड्ड में डूबा 12वीं कक्षा का छात्र, माता-पिता और बूढ़ी दादी का था लाडला

इंसाफ मांगने गए बेटे से थाने में मारपीट

मृतक महिला के बेटे का आरोप है कि जब वह थाना पहुंचा तो वहां मौजूद थाना प्रभारी और एक संतरी ने उसके साथ दुर्व्यवहार किया। इतना ही नहीं उसे थाने में थप्पड़ मारे गए और उस पर समझौते का दबाव बनाया गया। युवक ने इस घटना की जानकारी अपने गांव में दी तो लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में 10वीं पास के लिए नौकरी, 21 हजार सैलरी सहित मिलेंगी कई सुविधाएं, पढ़ें डिटेल

थाना के बाहर लोगों ने किया प्रदर्शन

युवक के गांव से भारी संख्या में लोग पुलिस थाना पहुंचे और थाना प्रभारी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। गुस्साए लोगों ने थाना प्रभारी मुर्दाबाद और सुक्खू सरकार मुर्दाबाद जैसे नारे लगाए। लोगों ने थाना प्रभारी को तुरंत सस्पेंड करने की मांग उठाई और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। प्रदर्शनकारियों में पूर्व विधायक केएल ठाकुर भी शामिल हुए। 

यह भी पढ़ें : हिमाचल : तेज रफ्तार कार चालक ने रौंदा बुजुर्ग, CCTV फुटेज देख परिजनों के खड़े हुए रौंगटे

डीएसपी भीष्म ने निष्पक्ष जांच का दिया आश्वासन

मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएसपी भीष्म ठाकुर मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत करवाया। उन्होंने आश्वासन दिया कि इस मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी और अगर थाना प्रभारी दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे। डीएसपी से मिले आश्वासन के बाद ही लोगों का गुस्सा शांत हुआ। डीएसपी ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगामी जांच की जा रही है। 

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख