#हादसा

April 6, 2025

हिमाचल : खड्ड में डूबा 12वीं कक्षा का छात्र, माता-पिता और बूढ़ी दादी का था लाडला

बूढ़ी दादी की आंखें ढूंढ रही अपना लाडला

शेयर करें:

Kangra News

कागंड़ा। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले से बेहद दुखद खबर सामने आई है। यहां पर बंगोली के साथ लगती खड्ड में एक किशोर की डूबने के कारण मौत हो गई है। मृतक की उम्र 17 साल बताई जा रही है। बेटे की मौत के बाद परिजनों में चीख-पुकार मची हुई है।

बूढ़ी दादी की आंखें ढूंढ रही अपना लाडला

मृतक के परिवार में उसके माता-पिता, बूढ़ी दादी, एक बड़ा भाई और छोटी बहन है। बूढ़ी दादी बार-बार अपने लाडले को याद करके रो रही है। बेटे की मौत के बाद मां बेसुध हो गई है और पिता की आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। राम नवमी के दिन पूरे क्षेत्र में माहौल गमगीन बना हुआ है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में 10वीं पास के लिए नौकरी, 21 हजार सैलरी सहित मिलेंगी कई सुविधाएं, पढ़ें डिटेल

12वीं कक्षा का था छात्र

बताया जा रहा है कि 17 वर्षीय रोशित 12वीं कक्षा का छात्र था। कुछ दिन पहले ही उसकी वार्षिक परीक्षाएं समाप्त हुई थी। अब आजकल उसकी छुट्टियां चल रही थी और वो घर पर ही रहता था। रोशित घर का छोटा बेटा था और सबका बहुत लाडला था। उसकी मौत ने परिवार को झकझोर कर रख दिया है।

खेलने निकला था घर से

मिली जानकारी के अनुसार, कल सुबह रोशित अपने घरवालों को यह कहकर निकला की वो खेलने जा रहा है। जहां से वो देर शाम तक घर वापस नहीं लौटा- तो परिजनों ने उसे फोन किया। मगर उसका फोन बंद आ रहा था। ऐसे में परिजनों को उसकी चिंता होने लगी और उन्होंने उसकी तलाश शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : तेज रफ्तार कार चालक ने रौंदा बुजुर्ग, CCTV फुटेज देख परिजनों के खड़े हुए रौंगटे

खड्ड किनारे मिले जूते-कपड़े

परिजनों के साथ ग्रामीणों ने भी उसे हर जगह ढूंढा, लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं चल पाया। इसी दौरान वो लोग उसे ढूंढने के लिए बनेर खड्ड की ओर चले गए। वहां पर उन्हें किनारे पर रोशित के जूते और कपड़े पर पड़े हुए मिले।

गहरे पानी में थी लाश

इसी बीच मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने देर रात लगभग 12 बजे तक कड़ी मशक्कत कर ग्रामीणों की मदद से खड्ड में से युवक के शव को बाहर निकाला और शव पोस्टमार्टम के लिए देहरा अस्पताल भेज दिया। रोशित का शव बनेर खड्ड में लगभग 8 फीट गहरे पानी की तलहटी में था। बेटे की लाश देखकर मौके पर मौजूद परिजनों में चीख-पुकार मच गई।

यह भी पढ़ें : हिमाचली महिला ने छोटे से बगीचे से की शुरूआत, आज सालाना कमा रही 40 लाख रुपए

मामले की पुष्टि करते हुए SP देहरा मयंक चौधरी ने बताया कि पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों ने हवाले कर दिया गया है। फिलहाल, ये नहीं पता चल पाया है कि रोशित खड्ड में अकेले नहाने आया था या उसके साथ कोई और भी था। पुलिस टीम द्वारा मामले की गहनता से जांच की जा रही है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख