#अपराध

July 13, 2025

हिमाचल में पुलिसवाले का कारनामा- पहले कबाड़ी को पी*टा, फिर अपने परिजनों को धमकी दे हुआ गायब

लाइन हाजिर होने को कहा था- रास्ते से ही हो गया गायब

शेयर करें:

Parwanoo Police Head Constable

सोलन। हिमाचल प्रदेश के प्रवेशद्वार परवाणू थाना में तैनात हेड कांस्टेबल सुनील दत्त के एक मामले ने न केवल पुलिस विभाग को सकते में डाल दिया, बल्कि पूरे प्रशासनिक तंत्र को असहज कर दिया। चोरी के एक मामूली केस की तफ्तीश से शुरू हुआ यह मामला देखते ही देखते आत्महत्या की धमकी, नशे में लापता होने और गिरफ्तारी तक जा पहुंचा।

कांस्टेबल की धमकी से हड़कंप मचा

इस धमकी के बाद पूरे पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। अब यह प्रकरण एक विभागीय शर्मिंदगी और गंभीर अनुशासनहीनता का चेहरा बन गया है, जिसकी जांच तेजी से शुरू कर दी गई है।

यह भी पढ़ें : अनुराग ठाकुर बोले: राहत सामग्री के साथ आपदा पीड़ितों का मनोबल बढ़ाना भी जरूरी

कबाड़ी के साथ हुआ पंगा

मिली जानकारी के अनुसार, हेड कांस्टेबल सुनील दत्त इन दिनों एक चोरी के मामले की जांच कर रहे थे। इसी सिलसिले में वे एक कबाड़ी की दुकान तक पहुंचे। लेकिन वहां जो हुआ, उसने विभाग की छवि पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया।

दुकान मालिक के बेरहमी से पीटा

CCTV फुटेज में सामने आया कि सुनील दत्त ने दुकान मालिक कबाड़ी के साथ बेरहमी से मारपीट की। जब यह वीडियो पीड़ित द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंचाया गया, तो मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई की।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल में दरका पहाड़: सड़क से गुजर रही गाड़ियों पर गिरा भारी मलबा और पत्थर; मची चीख पुकार

लाइन हाजिर और सस्पेंशन 

दुकान की फुटेज देखने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने हेड कांस्टेबल सुनील को लाइन हाजिर कर दिया। उन्हें पुलिस लाइन सोलन में रिपोर्ट करने का आदेश दिया गया। इसके साथ ही सस्पेंशन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई।

आत्महत्या की धमकी और अचानक गायब

हेड कांस्टेबल को शाम तक सोलन पुलिस लाइन पहुंचना था, लेकिन वह रास्ते से लापता हो गए। उससे पहले उन्होंने अपने कुछ करीबी परिचितों को फोन कर आत्महत्या करने की धमकी दी, और फिर मोबाइल फोन स्विच ऑफ कर दिया। इस धमकी के बाद पूरे विभाग में हड़कंप मच गया।

यह भी पढ़ें : हिमाचल आपदा- 13 दिन बाद भी नहीं मिल पाए अपने, परिजनों ने सिसकियों के साथ किया क्रियाकर्म

रैश ड्राइविंग करते पकड़ा

वरिष्ठ अधिकारियों ने तुरंत अलर्ट जारी किया और पुलिस की टीमें कालका-सोलन हाईवे के साथ-साथ अन्य संभावित रास्तों पर उन्हें तलाशने में जुट गईं। कुछ घंटों की छानबीन के बाद, सोलन पुलिस ने हेड कांस्टेबल को शहर के समीप ही बरामद कर लिया। जब उन्हें पकड़ा गया, तो वे नशे में धुत थे और अपनी कार चला रहे थे, जो अपने आप में एक गंभीर अपराध और अनुशासनहीनता है।

नशे मे धुत था कांस्टेबल

SP सोलन गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि हेड कांस्टेबल सुनील दत्त को सोलन के पास नशे की हालत में कार चलाते हुए पकड़ा गया है। उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है और विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है। उन्होंने यह भी बताया कि वह सोलन पुलिस लाइन में ड्यूटी ज्वाइन करने के लिए निकले थे लेकिन रास्ते में गायब हो गए और नशे की हालत में पाए गए।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें।

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख