#हादसा
July 13, 2025
हिमाचल में दरका पहाड़: सड़क से गुजर रही गाड़ियों पर गिरा भारी मलबा और पत्थर; मची चीख पुकार
अचानक से दरक गया था आधा पहाड़, कई गाड़ियां चपेट में आईं
शेयर करें:
नाहन/मंडी। हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से कई जिलों में भारी तबाही हुई है। बारिश का दौर तो कुछ कम हो गया, लेकिन अब प्रदेश के पहाड़ दरकना शुरू हो गए हैं, जिससे भारी भूस्खलन हो रहे हैं। प्रदेश के सिरमौर जिला में ऐसा ही एक बड़ा भूस्खलन हुआ है। जिसने सड़क से गुजर रही कई गाड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया। इससे पहले शनिवार दोपहर को मंडी जिला में चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाइवे पर चार मील के पास भारी भूस्खलन हुआ था। जिससे एनएच बंद हो गया और दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।
सिरमौर जिला के हरिपुरधार क्षेत्र में यह भूस्खलन बीती रात को हुआ था। भूस्खलन से सड़क पर आए मलबे और पत्थरों की चपेट में तीन गाड़ियां आ गईं। हालांकि इस हादसे में किसी तरह का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ, लेकिन कई वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। बताया जा रहा है कि शनिवार रविवार की मध्य रात को अचानक पहाड़ का एक बड़ा हिस्सा टूट कर सड़क पर आ गिरा। गाड़ियों में सवार लोगों ने जब अपने ऊपर मलबा आता देखा तो उनकी चीखें निकल गईं, हालांकि इस हादसे में कोई भी यात्री हताहत नहीं हुआ है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल आपदा- 13 दिन बाद भी नहीं मिल पाए अपने, परिजनों ने सिसकियों के साथ किया क्रियाकर्म
बताया जा रहा है कि यह भूस्खलन इतना भीषण था कि पहाड़ से भारी मलबा और बड़े बड़े पत्थर सड़क पर आ गिरे। जिस समय यह भूस्खलन हुआ, उस समय सड़क पर कई वाहन गुजर रहे थे। जिसमें तीन गाड़ियां इसकी चपेट में आ गईं। घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और सड़क से मलबा हटाने का काम युद्धस्तर पर शुरू किया।
प्रशासन ने लोगों से की अपील प्रशासन की मानें तो सड़क से मलबा हटाने के लिए मशीन लगाई गई है, लेकिन पहाड़ से अभी भी रूक रूक कर मलबा और पत्थर गिर रहे हैं, जिससे सड़क खोलने में परेशानी हो रही है। प्रशासन ने लोगों से वैकल्पिक मार्गों को चुनने की अपील की है और जब तक यह सड़क पूरी तरह से साफ नहीं हो जाती, तब तक इस मार्ग पर यात्रा ना करने की सलाह दी है।
इसी तरह का एक बड़ा भूस्खलन मंडी जिला में चार मील के पास चंडीगढ़ मनाली एनएच पर हुआ था। जिसके चलते यह एनएच पिछले 21 घंटे से बंद है। एनएच के बंद होने से कई लोग यहां फंसे हुए हैं। सड़क के दोनों और फंसे लोगों और पर्यटकों को पूरी रात एनएच पर गाड़ियों में बितानी पड़ी है। अधिकतर लोग अपनी गाड़ियों और फुटपाथ पर सोते हुए नजर आए। इस हाइवे के बंद होने से मंडियों में सब्जियां लेकर जा रहे वाहन चालकों की चिंताए बढ़ गई हैं। उन्हें गाड़ी में लोड सब्जी के खराब होने का डर सताने लगा है।