#अपराध
June 12, 2025
हिमाचल : बेटी के स्कूल ग्रुप में पिता ने भेजा गंदा मैसेज, वीडियो देख टीचरों-अभिभावकों का फूटा गुस्सा
पुलिस के पास शिकायत लेकर पहुंचा अभिभावक
शेयर करें:
सोलन। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले से आई ये खबर अभिभावकों के लिए चौंका देने वाली है। दरअसल मामला जिले के दाड़लाघाट क्षेत्र का है। यहां के एक सरकारी स्कूल में चौथी क्लास के लिए एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया है। इस ग्रुप में बच्चों के साथ गंदी हरकत तब हुई जब एक छात्रा के पिता ने आपत्तिजनक चीजें भेज दीं। इस हरकत के चलते बच्चों के माता-पिता भारी आक्रोश में हैं।
अभिभावकों को जब इस बात की खबर हुई कि ग्रुप में अश्लील वीडियो भेजे गए हैं तो उन्होंने तुरंत एक्शन लिया। दाड़लाघाट के बागा के चंदलाल ने पुलिस को इसकी सूचना दी और दाड़लाघाट पुलिस थाने में FIR दर्ज करवाई।
शिकायतकर्ता चंदलाल ने बताया कि जिसने ग्रुप में वीडियो भेजे, उनका नाम मोहम्मद जुल्फकार है। जुल्फकार इसी ग्रुप में शामिल एक छात्रा के पिता हैं। ग्रुप बच्चों को पढ़ाई से जोड़े रखने के लिए बनाया गया था लेकिन एक अभिभावक की ऐसी हरकत ने बाकी अभिभावकों को चिंता में डाल दिया है।
बच्चों के ग्रुप में आपत्तिजनक वीडियो मिलने के बाद से अभिभावक काफी नाराज है जो लाजमी भी है। अभिभावकों का कहना है कि इस प्रकार की हरकत से बच्चों की मैंटल हेल्थ पर खराब प्रभाव पड़ सकता है।
बताया गया है कि स्कूल प्रशासन खुद इस मामले को लेकर गंभीर है। स्कूल ने आरोपी मोहम्मद जुल्फकार पर सख्त एक्शन लेने की अपील की है। बता दें कि DSP दाड़लाघाट ने कहा कि पुलिस ने शिकायत मिलते ही जरूरी कार्रवाई शुरू कर दी है।
इस मामले में IT एक्ट और BNS यानि भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत सख्त कार्रवाई की जा सकती है। बता दें कि अगर बच्चे से जुड़ा कोई भी व्यक्ति बच्चे के स्कूल व्हाट्सएप ग्रुप में अश्लील चीजें भेजता है तो ये कानून के तहत गंभीर अपराध है। इस मामले में बच्चे माइनर हैं तो इसमें POCSO एक्ट भी लगाया जा सकता है।
सजा: पहली बार दोषी पाए जाने पर 3 साल तक की सजा और ₹5 लाख तक जुर्माना। दूसरी बार सजा बढ़कर 5 साल और ₹10 लाख हो सकती है।
सजा: 5 साल तक की कैद और ₹10 लाख जुर्माना।
सजा: 5 से 7 साल तक की कैद और भारी जुर्माना।
सजा: 2 साल तक की कैद और/या जुर्माना।
सजा: 7 साल से लेकर उम्रकैद तक हो सकती है, केस की गंभीरता के अनुसार।