#हादसा

June 12, 2025

अहमदाबाद विमान क्रैश : अब तक 133 यात्रियों की मौ*त- PM मोदी घटना स्थल के लिए रवाना

प्लेन टेकऑफ के दो मिनट बाद दीवार से टकराया, लंदन जा रही थी फ्लाइट

शेयर करें:

ahmedabad crash

नई दिल्ली। अहमदाबाद में वीरवार दोपहर देश को झकझोर देने वाली एक बड़ी विमान दुर्घटना में एअर इंडिया का बोइंग 787 ड्रीमलाइनर फ्लाइट AI-171 अहमदाबाद में टेकऑफ के तुरंत बाद क्रैश हो गया। लंदन जा रही इस फ्लाइट में कुल 242 यात्री और क्रू मेंबर सवार थे। 

हादसे में 133 लोगों की मौत की पुष्टि

हादसे में अब तक 133 से ज्यादा लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। विमान में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी सवार थे, जो लंदन में रह रही अपनी बेटी से मिलने जा रहे थे। बताया जा रहा है कि विमान में 50 से 60 डॉक्टर भी सफर कर रहे थे। 

 

यह भी पढ़ें : दिल्ली-लेह के रोमांचक सफर पर निकली HRTC बस, बर्फ से लदे पहाड़ों की करवाएगी सैर

टेकऑफ के दो मिनट बाद हुआ हादसा

फ्लाइट AI-171 ने सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से दोपहर 1:38 बजे उड़ान भरी थी और महज दो मिनट बाद, 1:40 बजे, यह एयरपोर्ट की सीमा दीवार से टकरा गया। विमान एयर कस्टम कार्गो ऑफिस के पास एक आवासीय बिल्डिंग से टकराया, जहां अहमदाबाद सिविल अस्पताल के डॉक्टर्स रहते हैं। हादसे में 15 डॉक्टरों के घायल होने की खबर है।

53 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली और 1 कनाडाई नागरिक भी सवार

एअर इंडिया के अनुसार, विमान में 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली और 1 कनाडाई नागरिक सवार थे। हादसे की जगह से कई झुलसे हुए शव बरामद किए गए हैं, जिनकी पहचान करना मुश्किल हो रहा है। दुर्घटनास्थल पर धुएं और राख का मलबा फैला हुआ है। राहत और बचाव कार्य अब भी जारी है।

 

यह भी पढ़ें : बड़ी खबर : अहमदाबाद में क्रैश हुआ विमान, 242 यात्रियों सहित पूर्व CM विजय रूपाणी भी थे सवार

प्रधानमंत्री और गृहमंत्री पहुंचे अहमदाबाद

घटना की गंभीरता को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू विशेष विमान से अहमदाबाद रवाना हो चुके हैं। एयर इंडिया ने यात्रियों और परिजनों के लिए हेल्पलाइन नंबर 1800-5691-444 जारी किया है।

 

यह भी पढ़ें : कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पद की रेस में सबसे आगे आया ये नया नाम, दिल्ली में सीएम सुक्खू से हो गई चर्चा

अनुभवी पायलट चला रहे थे विमान

फ्लाइट के कैप्टन सुमीत सब्बरवाल एक लाइन ट्रेनिंग कैप्टन (LTC) थे और उनके पास 8200 घंटे का उड़ान अनुभव था। को-पायलट क्लाइव कुंदर के पास भी 1100 घंटे का अनुभव था। इतनी अनुभवी टीम के बावजूद दुर्घटना कैसे हुई, यह अब जांच का विषय बन गया है। DGCA और एयर इंडिया की टीमें हादसे की जांच में जुटी हैं।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

Related Tags:
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख