#अपराध

December 11, 2025

हिमाचल में ‘कुरियर चरस’ का काला खेल : पार्सल में मिला ढेर सारा माल, खुली पोल

चरस सप्लाई करने के लिए तस्करों ने लगाया नया जुगाड़

शेयर करें:

Kullu Police Charas Smugglers

कुल्लू। हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की चिट्टे पर चोट, नशा मुक्त हिमाचल और अन्य सख्त अभियानों के बावजूद नशा तस्कर नए-नए तरीके इजाद कर रहे हैं। कभी वाहनों, कभी होम डिलीवरी, कभी पर्यटकों को ढाल बनाकर तस्करी-अब इसी कड़ी में एक और चौंकाने वाला मामला जिला कुल्लू के कसोल से सामने आया है।

पार्सल में मौत का सामान

इस बार नशा तस्करों ने कोरियर सेवा का सहारा लेकर चरस भेजने की कोशिश की, लेकिन सतर्क कर्मचारी की वजह से उनकी योजना नाकाम हो गई। कुरियर कंपनी का दुरुपयोग सामने आते ही पुलिस ने उसी वक्त कार्रवई की और नशा तस्करी के बड़े नेटवर्क की जड़ें हिला दीं।

यह भी पढ़ें : मंडी में CM सुक्खू का पावर शो आज: पेश होगा तीन साल का रिपोर्ट कार्ड- 2027 के चुनावों को देंगे दिशा

कैसे हुआ खुलासा?

कसोल स्थित एक कोरियर कंपनी में काम करने वाले युवक को एक पार्सल संदिग्ध लगा। पार्सल का वजन और गंध उसे असामान्य लगी, जिसके बाद उसने देर न करते हुए हेल्पलाइन नंबर 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी।

 

सूचना मिलते ही जरी चौकी पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पार्सल की जांच की। चेकिंग के दौरान पार्सल के भीतर से 151 ग्राम चरस बरामद हुई। बरामदगी के बाद पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें : महिलाओं के आंसुओं से पिघले देवता चालदा महासू, वापस मुड़ी पालकी- दिए दिव्य दर्शन

बेकर्स शॉप से उठाया गया था पार्सल

पुलिस ने कोरियर कंपनी में मौजूद सभी कर्मचारियों से पूछताछ की। पूछताछ के दौरान एक अन्य कर्मचारी ने महत्वपूर्ण जानकारी दी-उसने बताया कि यह पार्सल कसोल की एक बेकर्स शॉप से उठाया गया था। इसके बाद पुलिस टीम सीधे उसी बेकरी तक पहुंची और वहां मालिक एवं कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है।

जांच का फोकस इस बात पर है कि-

  • पार्सल किसने जमा करवाया?
  • इसे कहां भेजा जाना था?
  • क्या बेकरी सिर्फ माध्यम बनी या इस धंधे में कोई अंदरूनी संलिप्तता भी है?
  • पुलिस यह भी पता करने में लगी है कि कहीं यह कोई बड़े नेटवर्क का हिस्सा तो नहीं।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : लाइट का स्विच ऑन करते ही फटा गैस सिलेंडर, कमरे में था युवक; मची चीख-पुकार

बेकर्स शॉप में पहुंची पुलिस

कुल्लू के पुलिस अधीक्षक SP मदन लाल कौशल ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने FIR दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पार्सल कहां से आया, किसने भेजा और इसमें कौन-कौन शामिल हैं, इसकी जांच जारी है। बेकर्स शॉप के मालिक और कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है।

पहले भी हो चुकी है इसी तरह की तस्करी

यह नया तरीका नहीं है। 2022 में भी ऐसे ही एक मामले में लेफ्ट बैंक स्थित एक कूरियर ऑफिस में 12 पार्सल छोड़े गए थे, जिनमें 313 ग्राम चरस बरामद हुई थी। यह स्पष्ट संकेत है कि तस्कर अब पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों की आंखों में धूल झोंकने के लिए कोरियर सेवाओं का दुरुपयोग कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : गाय का दूध पीने से लोगों की हुई बुरी हालत - 17 पहुंचे अस्पताल, जानें क्या है पूरा मामला

नशा तस्करों की बदलती चालें

कसोल और कुल्लू घाटी पहले से ही चरस उत्पादन और तस्करी के लिए कुख्यात रही है। अब तस्कर कोरियर सेवा के जरिए बाहरी राज्यों और शहरों तक पहुंच बनाने की कोशिश कर रहे हैं। इस घटना ने पुलिस को एक बार फिर सतर्क कर दिया है और कोरियर सेवाओं के माध्यम से आने-जाने वाले पार्सलों की निगरानी बढ़ा दी गई है।

पार्सल से भेजा जा रहा था चिट्टा

हाल ही में ऐसा एक मामला शिमला से सामने आया था। जहां पर पुलिस टीम ने चिट्टा तस्करों की हाईटेक चाल पकड़ी। पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया- जो ड्रग्स को सामान्य पार्सल बनाकर कुरियर के जरिए घर-घर पहुंचा रहा था।

यह भी पढ़ें: हिमाचल: स्कूटी पर होस्टल जा रहे थे दो MBBS स्टूडेंट- रास्ते में हुई अनहोनी, टूटा डॉक्टर बनने का सपना

डिलीवरी बॉय को खबर तक नहीं

इस पूरे मामले में सबसे चौंकाने वाली बात यह थी कि जिस कुरियर बॉय के हाथ में नशे का पैकेट होता था, उसे खुद भी खबर नहीं होती थी कि वह क्या डिलीवर करने जा रहा है। तस्करों का गिरोह इतनी चालाकी से काम कर रहा था कि वे चिट्टा को सामान्य पार्सल की तरह पैक करते थे।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख