#अपराध

April 10, 2025

पन्नू का ऐलान: शिमला में खालिस्तानी झंडा फहराओ-11 लाख इनाम पाओ

14 अप्रैल को आंबेडकर जयंती पर सारे कार्यक्रम रोकने की दी धमकी

शेयर करें:

Pannu letter CM Sukhu

शिमला। खालिस्तान समर्थक आतंकी गुरुपतवंत सिंह पन्नू ने हिमाचल प्रदेश के CM सुखविंदर सिंह सुक्खू को अमेरिका से चिट्ठी लिखकर 14 अप्रैल को शिमला में खालिस्तानी झंडा फहराने की धमकी दी है। पन्नू ने झंडा फहराने वाले को 11 लाख रुपए के इनाम का भी ऐलान किया है। 

 

पन्नू अलगाववादी संगठन सिख फॉर जस्टिस का मुखिया है। यह संगठन अमेरिका से ऑपरेट करता है। आपको बता दें कि आगामी 14 अप्रैल को संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती है। पन्नू ने अमेरिका से CM सुक्खू को संबोधित पत्र में 14 अप्रैल को आंबेडकर जयंती पर सभी सरकारी समारोह और कार्यक्रमों पर रोक लगाने की मांग की है।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल: पेखूवेला प्रोजेक्ट में करोड़ों का घोटाला, अफसरों-नेताओं को मिली महंगी गाड़ियां

बताए ये कारण

पन्नू ने पत्र में लिखा है कि हिमाचल प्रदेश के सिखों की भावना भगत रविदास जी के प्रति गहरी जुड़ी हुई हैं। ऐसे में हिमाचल सरकार को ऐसे किसी व्यक्ति की जयंती पर समारोह में भाग नहीं लेना चाहिए, जिसने सिखों के जनसंहार की पृष्ठभूमि तैयार की। पन्नू ने संविधान के अनुच्छेद 25 (बी) का पत्र में उल्लेख करते हुए कहा है कि इसमें सिखों को हिंदू का दर्जा दिया गया है। पन्नू का आरोप है कि इससे सिखों को एक अलग धर्म के नाते सरकार के संरक्षण का हक छिन गया। पन्नू का यह भी आरोप है कि आंबेडकर के द्वारा बनाए गए इसी संविधान के कारण 1984 में सिख विरोधी दंगे हुए थे।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल पहुंचे अनुराग: बोले-अपनी साख खो चुकी कांग्रेस, ना केंद्र में रही-ना राज्यों में बची साख

इनाम का ऐलान

गुरुपतवंत पन्नू ने CM सुक्खू को लिखे पत्र में 14 अप्रैल को शिमला में खालिस्तानी झंडा फहराने वाले को 11 लाख रुपए का इनाम देने का भी ऐलान किया है। उसने लिखा है कि यह सिख फॉर जस्टिस की ओर से आंबेडकर के संवैधानिक विश्वासघात का सीधा जवाब है।

 

यह भी पढ़ें : सुक्खू सरकार को झटका, JBT का इन्क्रीमेंट वापस लेने के आदेश पर हाईकोर्ट की रोक

कौन है गुरुपतवंत पन्नू

गुरुपतवंत पन्नू खालिस्तान समर्थक आतंकी है। वह अमेरिका का नागरिक है। उसके पास हालांकि कनाडा की भी नागरिकता है। पेश से वकील पन्नू पंजाब के अमृतसर जिले में खानकोट गांव का रहने वाला है। वह इस समय अमेरिका में रहकर वकालत करता है और 'सिख फॉर जस्टिस' का संस्थापक और प्रवक्ता  है। सिख फॉर जस्टिस न्यूयार्क से अलग खालिस्तान के रूप में अलगाववादी गतिविधियां चलाता है। पन्नू ने इसकी स्थापना 2007 में की थी।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख