#अपराध

November 7, 2025

हिमाचल: शादी वाले घर में चोरी, लाखों के गहने-नगदी लेकर फरार हुआ पेंटर; पुलिस कर रही तलाश

घर गिरने का बहना बनाकर फरार हुआ एक पेंटर, पुलिस तलाश में जुटी

शेयर करें:

bilaspur theft case

बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिला से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। यहां एक घर में बेटे की शादी की तैयारियों के बीच लाखों की चोरी की घटना सामने आई है। यह चौंकाने वाला मामला बिलासपुर जिला के दाड़लाघाट पुलिस थाना क्षेत्र से सामने आया है। इस घटना से घर में शादी की खुशियां मातम में बदल गईं।

पेंटर ने साफ कर दिया घर

जानकारी के अनुसार गांव बांजण निवासी दीनानाथ अपने बेटे जयंत शर्मा की शादी की तैयारियों में जुटे हुए थे। इसी सिलसिले में घर की रंगाई.पुताई का काम एक ठेकेदार के माध्यम से कमलेश और दीपक नामक दो पेंटरों को सौंपा गया था। दीनानाथ ने बताया कि वे शुक्रवार को अपनी पत्नी के साथ कुछ जरूरी सामान लेने दाड़लाघाट बाजार गए थे, जबकि दोनों पेंटर घर पर ही काम कर रहे थे।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल: सैन्य सम्मान से जवान चमन को दी अंतिम विदाई, पार्थिव देह से लिपट फूट-फूट रोईं पत्नी-बेटियां

 

शाम को जब दीनानाथ घर लौटे, तो पेंटर दीपक पटेल ने उनसे कहा कि उसके गांव में घर गिरने वाला है, इसलिए उसे तुरंत जाना होगा। उसने ठेकेदार का हवाला देते हुए 2000 रुपये अग्रिम भुगतान की मांग की। दीनानाथ ने गूगल पे से राशि ट्रांसफर की, और दीपक जल्दबाजी में वहां से निकल गया।

घर लौटते ही उड़ गए होश

कुछ देर बाद जब परिवार ने घर की अलमारी का लॉकर खोला तो उनके होश उड़ गए। लॉकर से पत्नी के गहने और नकदी गायब थी। चोरी हुई संपत्ति में सोने का मंगलसूत्र, पायल, कानों के झुमके, एक मर्दाना अंगूठी और लगभग एक लाख नकद राशि शामिल थी। कुल मिलाकर चोरी गई संपत्ति की कीमत करीब 2 लाख रुपए आंकी गई है।

यह भी पढ़ें: हिमाचल में तंबाकू बैन : बेचने वाले दुकानदारों को 5 साल तक रहना पड़ेगा सलाखों के पीछे

दीनानाथ ने बताया कि जब उन्होंने ठेकेदार और दूसरे पेंटर कमलेश से पूछताछ की, तो कमलेश ने बताया कि दीपक लगातार नीचे के कमरे में आता.जाता रहा था, जिससे उसे पहले ही शक हो रहा था। कमलेश ने कहा कि श्काम के दौरान वह बार.बार बहाने बनाकर नीचे जाता था। शायद उसी ने चोरी की योजना पहले से बना रखी थी।

यह भी पढ़ें : हिमाचल शिक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई- 294 प्राइवेट स्कूल होंगे बंद! जानें पूरा मामला

पुलिस ने दर्ज किया मामला

मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी दाड़लाघाट संदीप शर्मा ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने दीपक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। उन्होंने कहा कि आरोपी की तलाश के लिए विशेष पुलिस टीमें गठित कर दी गई हैं, और जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा। परिवार ने भरोसे में लेकर पेंटर को घर में काम दिया था, लेकिन उसने उसी भरोसे को तोड़ा है। हम आरोपी को जल्द पकड़ लेंगे।

यह भी पढ़ें :सुक्खू सरकार का व्यवस्था परिवर्तन : पानी के टैंकों में उग रहे पेड़, बूंद-बूद को तरस रहा गांव

गांव में दहशत और निराशा का माहौल

घटना के बाद क्षेत्र में चिंता और नाराजगी का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि अब मजदूरों या ठेकेदारों पर भरोसा करना मुश्किल हो गया है। कई लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे अस्थायी कामगारों की पंजीकरण व्यवस्था सख्ती से लागू की जाए ताकि भविष्य में ऐसे हादसे दोबारा न हों।

यह भी पढ़ें: आज हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष के नाम पर लगेगी मुहर! राहुल-खड़गे ने दिल्ली बुलाए 6 दावेदार

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख