#अपराध
April 23, 2025
जम्मू-कश्मीर में 26 पर्यटक बने शिकार- नाम पूछ-पूछकर बनाया निशाना, यहां देखिए दिल दहला देने वाली तस्वीरें
पर्यटन स्थल बैसरन में हुआ हमला, नाम पूछकर मारी गोलियां
शेयर करें:
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में मंगलवार को एक भयानक आतंकी हमला हुआ। पहलगाम के लोकप्रिय पर्यटन स्थल बैसरन में आतंकियों ने निहत्थे पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलीबारी की, जिसमें दो विदेशी पर्यटकों समेत 26 लोगों की मौत हो गई। हमले में कई अन्य पर्यटक गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिन्हें हेलिकॉप्टर और घोड़ों के जरिये अस्पताल पहुंचाया गया।
पुलिस के अनुसार हमला उस वक्त हुआ जब पर्यटकों का एक समूह बैसरन के खूबसूरत घास के मैदान में घूमने आया था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक आतंकवादियों ने नजदीक से गोलियां चलाईं और कुछ मामलों में नाम पूछकर लोगों को गोली मारी गई। घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई और लाशें खून से लथपथ पड़ी रहीं।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में UP के टूरिस्ट को एडवेंचर करना पड़ा भारी, हॉट एयर बैलून से गिरा- नहीं बच पाया बेचारा
मारे गए लोगों में हैदराबाद के आईबी अधिकारी मनीष रंजन शामिल हैं, जिन्हें उनकी पत्नी और बच्चों के सामने गोली मारी गई। वे बिहार के निवासी थे। साथ ही करनाल के रहने वाले भारतीय नौसेना के अफसर विनय नरवाल भी इस हमले में शहीद हुए। वे हाल ही में शादी करके पत्नी के साथ पहलगाम आए थे।
पुलिस के मुताबिक हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े 'द रेजिस्टेंस फ्रंट' (टीआरएफ) ने ली है। अंदेशा है कि आतंकवादी किश्तवाड़ से कोकरनाग होते हुए बैसरन पहुंचे थे। इलाके में सघन तलाशी अभियान जारी है।
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने इस कायराना हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती, सज्जाद लोन समेत कई नेताओं ने इस घटना पर गहरा दुख जताया है। सभी ने आगंतुकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और जिम्मेदारों को जल्द सजा देने की मांग की है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: 2 मासूमों को रोता-बिलखता छोड़ गई मां, 3 हफ्तों से है लापता; पुलिस-प्रशासन ने फेरी आंखें
राज्य प्रशासन ने पर्यटकों की सहायता के लिए आपातकालीन हेल्पलाइन शुरू की है। अनंतनाग और श्रीनगर में कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं जहां लोग 24x7 मदद के लिए कॉल कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें : BREAKING: हिमाचल के 3 युवाओं की ओवरस्पीड बाइक कार से भिड़ी, 3 घरों के बुझ गए चिराग
यह हमला ऐसे समय हुआ है जब 3 जुलाई से शुरू होने वाली अमरनाथ यात्रा की तैयारियां जोरों पर हैं और पर्यटकों की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है। पहलगाम यात्रा का प्रमुख मार्ग है, जिससे सुरक्षा एजेंसियों के सामने अब बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है।
बताते चलें कि पीएम नरेंद्र मोदी पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सऊदी अरब का दौरा बीच में छोड़ भारत लौट आए हैं। वहीं अमित शाह आज पहलगाम जाएगें।