#हादसा

April 23, 2025

हिमाचल में UP के टूरिस्ट को एडवेंचर करना पड़ा भारी, हॉट एयर बैलून से गिरा- नहीं बच पाया बेचारा

मुरादाबाद का अनिकेत बना शिकार

शेयर करें:

himachal news

कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू के मनाली के बाहंग इलाके में हॉट एयर बैलून की सैर एक युवा पर्यटक के लिए जानलेवा साबित हुई। मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश) से आए 24 वर्षीय अनिकेत, पुत्र संजीव कुमार, मंगलवार शाम 5 बजे के करीब बैलून सवारी के दौरान करीब 80 फीट की ऊंचाई से नीचे गिर पड़े। स्थानीय संचालकों ने तुरंत उन्हें मिशन अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

परिवार को सौंपा जाएगा शव

हादसे की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया है और शव बुधवार को पोस्टमॉर्टम के बाद सौंपा जाएगा। फिलहाल यह जांच की जा रही है कि गिरने की वजह क्या रही — क्या बैलून में तकनीकी खामी थी या संचालन में लापरवाही?

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल: 2 मासूमों को रोता-बिलखता छोड़ गई मां, 3 हफ्तों से है लापता; पुलिस-प्रशासन ने फेरी आंखें

मनाली में पहली बार हॉट एयर बैलून में हादसा

मनाली की हॉट एयर बैलून सेवाओं में इस तरह का यह पहला बड़ा हादसा है। एडवेंचर टूरिज्म के लिए मशहूर इस क्षेत्र में सुरक्षा मानकों को लेकर अब सवाल खड़े हो गए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि पतलीकूहल से लेकर मनाली तक रोजाना दर्जनों बैलून उड़ते हैं, लेकिन क्या इनकी निगरानी और सुरक्षा सही ढंग से हो रही है?

 

यह भी पढ़ें : BREAKING: हिमाचल के 3 युवाओं की ओवरस्पीड बाइक कार से भिड़ी, 3 घरों के बुझ गए चिराग

कैसे रोके जाएं हादसे

इस दर्दनाक घटना के बाद प्रशासन पर दबाव है कि वह न केवल इस मामले में जिम्मेदारों को चिन्हित करे, बल्कि भविष्य में ऐसी घटनाओं की रोकथाम के लिए कड़े कदम उठाए। क्या पर्यटन विभाग ने बैलून ऑपरेटर्स को पर्याप्त ट्रेनिंग और निगरानी दी थी? क्या यात्रियों के लिए हेल्मेट या सेफ्टी बेल्ट जैसी चीजें अनिवार्य थीं?  

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

Related Tags:
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख