#अपराध
July 5, 2025
हिमाचल : डंकी रूट से विदेश भेजने वाला सनी गिरफ्तार, खालिस्तानी कनेक्शन खंगाल रही पुलिस
NIA ने सनी की दुकान और मकान पर दी थी दबिश
शेयर करें:
कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने एक महत्वपूर्ण और गोपनीय ऑपरेशन के तहत डंकी रूट नेटवर्क से जुड़े एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया युवक चंबा निवासी सनी है, जो धर्मशाला के मैक्लोडगंज क्षेत्र में पिछले कुछ समय से रह रहा था।
NIA की स्पेशल टीम ने शुक्रवार को तड़के उसके निजी आवास पर छापा मारकर उसे हिरासत में लिया। सूत्रों की मानें तो सनी लंबे समय से विदेशों में अवैध रूप से लोगों को भेजने की गतिविधियों में शामिल था और इस पर पहले से ही चंडीगढ़ में एक केस दर्ज था।
विशेष गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई इंस्पेक्टर परमजीत के नेतृत्व में की गई, जिसमें NIA ने सनी के ठिकाने से कई डिजिटल उपकरण और दस्तावेज भी कब्जे में लिए हैं।गिरफ्तारी के बाद सनी को धर्मशाला की स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे ट्रांजिट रिमांड पर चंडीगढ़ भेजा गया है।
धर्मशाला की ASP अदिति सिंह ने इस गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि NIA ने ठोस सबूतों के आधार पर यह कदम उठाया है और यह कार्रवाई केंद्र से मिले निर्देशों और जानकारी के आधार पर की गई है।
NIA की प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि सनी के खातों में बड़ी मात्रा में विदेशी मुद्रा का लेन-देन हुआ है। आशंका जताई जा रही है कि ये लेन-देन हवाला नेटवर्क के जरिए हुए हैं। सनी के कंप्यूटर और मोबाइल फोन की जांच के दौरान कई विदेशी नागरिकों से संपर्क, संदिग्ध फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन और यात्रा दस्तावेजों के रिकॉर्ड भी बरामद हुए हैं, जो इस नेटवर्क की गंभीरता और विस्तार की ओर इशारा करते हैं।
जांच एजेंसी इस बात का भी पता लगाने में जुटी हुई है कि सनी की गतिविधियों का संबंध खालिस्तानी समर्थक संगठनों या किसी देशविरोधी नेटवर्क से है या नहीं। बरामद डिजिटल सबूतों में कुछ संवाद ऐसे मिले हैं, जो इसकी संभावना को बल देते हैं।
NIA को शक है कि सनी ने कई राज्यों में नेटवर्क फैलाया हुआ है और उसके तार मानव तस्करी, अवैध आप्रवासन और विदेशी हवाला लेन-देन से जुड़े हो सकते हैं। सनी के खिलाफ चंडीगढ़ में BNS की धाराओं 143 (गैरकानूनी जमावड़ा), 238 (जाली दस्तावेज/मुद्रा), 318 (धोखाधड़ी) और धारा 61(2) के तहत केस दर्ज किया गया है। इसके अलावा पंजाब ट्रैवल प्रोफेशनल्स रेगुलेशन एक्ट, 2012 की धारा 13(2) के तहत भी कार्रवाई की गई है।
NIA अब इस गिरफ्तारी के आधार पर सनी के पूरे नेटवर्क को खंगाल रही है। इस बात की संभावना जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में एजेंसी अन्य राज्यों और अंतरराष्ट्रीय कनेक्शनों को उजागर कर सकती है। फिलहाल, NIA ने जब्त किए गए इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा है और बैंक खातों की पूरी जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।