#अपराध
March 26, 2025
हिमाचल में मां की ममता शर्मसार, बिन कपड़े बावड़ी के पास मिली मासूम
मासूम अस्पताल में डॉक्टरों की निगरानी में है
शेयर करें:
सोलन। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां सलोगड़ा बस्ती में एक नवजात बच्ची नग्न अवस्था में पड़ी मिली है। बच्ची बावड़ी के पास झाड़ियों में लावारिस हालत में पड़ी मिली है।
बताया जा रहा है बच्ची बहुत जोर-जोर से रो रही थी। बच्ची के रोने की आवाज सुनकर ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे। बच्ची की हालत को देखकर ग्रामीणों के होश उड़ गए।
इन दिनों मौसम में बदलाव हो रहा है। इस मौसम में नवजात बिना कपड़ों के बावड़ी में बिना कपड़ों के पड़ी हुई थी। गनीमत रही कि बच्ची को कुछ हुआ नहीं। ठंड के कारण बच्ची की जान भी जा सकती थी।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना बीते कल शाम करीब चार बजे की है। सलोगड़ा गांव की एक महिला कपड़े धोने के लिए बावड़ी की ओर जा रही थी। इसी दौरान उसे एक बच्ची के रोने की आवाज आई। बच्ची की रोने की आवाज सुनकर महिला वहां पहुंची- बच्ची को वहां अकेले पड़ा हुए देख कर उसे होश उड़ गए।
संतोष ने बच्ची को गोद में उठाया और अपने भाई के साथ बच्ची को लेकर सोलन अस्पताल पहुंची। साथ ही इस बाबत पंचायत प्रधान और पुलिस को सूचित किया। फिलहाल, बच्ची को सोलन अस्पताल में चिल्ड्रन वार्ड में भर्ती किया गया है। बच्ची डॉक्टरों की निगरानी में ही है। नवजात बच्ची को अस्पताल में प्राथमिक चिकित्सा दी जा रही है। बच्ची की हालत ठीक बताई जा रही है।
विदित रहे कि, बीते करीब दो महीने पहले भी बिलासपुर के मलोखर के चडाऊ गांव में सुबह-सवेरे बिना कपड़ों के एक नवजात बच्ची पड़ी मिली थी। बच्ची पेड़ के पास पानी की सूखी कुहल में एक लावारिस हालत में मिली थी। लोगों का कहना है कि बच्ची को ऐसे ठंड में लावारिस छोड़ने से उसकी जान भी जा सकती थी। वहीं, कोई जंगली जानवर भी बच्ची पर हमला कर सकता था।
उधर, जिले से सामने आ रही ऐसी घटनाओं को लेकर लोगों ने काफी रोष व्यक्त किया है। लोगों का कहना है कि यह काफी चिंता का विषय है कि कैसे लोग किसी नवजात शिशु को इस तरह सड़क पर छोड़ देते हैं। लोगों ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
मामले की पुष्टि करते हुए SP गौरव सिंह ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम हर पहलू की गहनता से जांच कर रही है। पुलिस टीम द्वारा पता लगाया जा रहा है कि आखिर बच्ची को यहां कौन और क्यों छोड़ कर गया है।
बताया जा रहा है कि कुछ घंटे डॉक्टरों की निगरानी में रखने के बाद नवजात शिशु को चाइल्ड वेल्फेयर सोसायटी को सौंप दिया जाएगा। वहीं, अगर कोई दंपति बच्चे को गोद लेना चाहेगा तो बच्चे की सुरक्षा के लिहाज से सभी औपचारकिताएं पूरी करने के बाद बच्चा गोद ले पाएगा। उधर, पुलिस टीम द्वारा मामले की जांच की जा रही है और दोषियों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।