#हादसा

March 26, 2025

हिमाचल ब्रेकिंग : खाई में गिरी कार, एक ही परिवार के 4 लोगों ने तोड़ा दम

मां-बेटी समेत चार लोग थे कार में सवार

शेयर करें:

Shimla News

शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है। यहां आनंदपुर मेहली रोड पर लालपनी पुल के पास एक कार गहरी खाई गहरी खाई में गिर गई है। हादसे के वक्त गाड़ी में एक ही परिवार के चार लोग सवार थे। दुखद बात यह है कि हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है।

मां-बेटी समेत चार लोगों की मौत

इस दर्दनाक हादसे में गाड़ी भी चकनाचूर हो गई है। इस हादसे ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है। मृतकों के परिजनों में चीख-पुकार मची हुई है। मृतकों में एक महिला समेत दो बच्चे शामिल है- जिनमें से लड़की और महिला रिश्ते में मां-बेटी हैं।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : भांजे संग सड़क पार कर रही थी बुजुर्ग महिला, HRTC बस ने रौंदी

गहरी खाई में गिरी कार

जानकारी के अनुसार, यह दर्दनाक हादसा मंगलवार देर शाम को पेश आया है। बताया जा रहा है कि गाड़ी गिरने की आवाज इतनी जोरदार थी कि स्थानीय लोग भागते हुए मौके पर पहुंचे। लोगों ने देखा कि एक कार गहरी खाई में गिरी हुई थी और उसके परखच्चे उड़ गए थे।

मृतकों में बच्चे भी शामिल

लोगों ने तुरंत हादसे के बारे में पुलिस को सूचित किया। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची टीम दुर्घटनाग्रस्त वाहन के पास पहुंची। पुलिस टीम ने पाया कि हादसे में कार नंबर HP07D1154 में सवार चार लोगो की मौत हो चुकी थी- जिसमें दो बच्चे भी शामिल थे।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : बेकाबू ट्रक ने बाइक चालक को कुचला, अस्पताल भी नहीं पहुंच पाया बेचारा

मृतकों की पहचान

  • जय सिंह नेगी (40)
  • रूपा (45)
  • प्रगति (14)
  • मुकुल (10)

यह भी पढ़ें : हिमाचल : सही जवाब देने पर टीचर ने मासूम को जड़ दिए थप्पड़- मां पहुंची थाने, मामला दर्ज

पुलिस टीम ने SDRF और अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों की मदद से चारों शवों को खाई में बाहर निकालकर कब्जे में ले लिया। मामले की पुष्टि करते हुए SP शिमला ने बताया कि पुलिस टीम ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल, हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस टीम द्वारा जांच-पड़ताल की जा रही है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख