#अपराध

March 26, 2025

हिमाचल में चिट्टा के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक: सोनू गैंग के 21 तस्कर अरेस्ट, 70 अभी रडार पर

चिट्टा तस्करी के मामले में संपत्ति की जब्ती

शेयर करें:

himachal news

शिमला। हिमाचल प्रदेश के जिला शिमला स्थित रामपुर पुलिस ने अन्तर्राज्यीय चिट्टा तस्करी के खिलाफ एक और बड़ी सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया है। पुलिस ने सोनू गैंग के 10 और गुर्गों को गिरफ्तार कर मामले का पर्दाफाश किया है, जिससे अब तक 21 तस्करों की गिरफ्तारी हो चुकी है। बता दें कि इस ऑपरेशन में पुलिस ने गिरोह के सदस्य से 9.22 लाख रुपये की संपत्ति जब्त की है और एक विस्तृत जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

गिरफ्तार तस्करों के नाम 

4 दिन पहले रामपुर पुलिस ने इस मामले में गिरोह के नौ प्रमुख सदस्यों को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार आरोपियों में आदिल राठौर, गगन, नवीन चौहान, राजन मेहता, मोहित अग्रवाल, उज्जवल पंडित, संजीव कुमार, कुशल चौहान और राजकुमार शामिल थे। ये सभी शिमला जिले के विभिन्न गांवों और तहसीलों के निवासी हैं। पुलिस ने गिरोह की गतिविधियों को लेकर कई दिनों तक गहन जांच की और ये गिरफ्तारियां कीं।  

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल में दो दिन बारिश-बर्फबारी का येलो अलर्ट, आंधी-तूफान भी मचाएगा कहर

21 की गिरफ्तारी 

यह कार्रवाई रामपुर के उपमंडल पुलिस अधिकारी, नरेश शर्मा की अगवाई में की गई। पुलिस का कहना है कि यह तस्करी का गिरोह अंतरराज्यीय था। पहले 11 लोगों की गिरफ्तारी के बाद अब 10 और आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है। 

चिट्टा तस्करी के मामले में पहले की गिरफ्तारी 

पुलिस ने इस गिरोह के खिलाफ कार्रवाई की शुरुआत 3 मार्च को की थी, जब सोहन लाल उर्फ सोनू और उसकी पत्नी गीता श्रेष्ट को गिरफ्तार किया गया था। दोनों आरोपियों से 26.68 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ था। इसके बाद पुलिस ने इनके पास से अन्य महत्वपूर्ण सामग्री जैसे मोबाइल फोन, गहने और बैंक खातों की जांच की।  अब तक की जांच में पुलिस ने इन दोनों आरोपियों की कुल 9,22,537 रुपये की संपत्ति जब्त की है, जिसमें बैंक खातों में जमा 4,72,537 रुपये और अन्य संपत्ति शामिल है। इसके अलावा, पुलिस ने 88 लाख रुपये का लेन-देन भी ट्रेस किया है, जो दोनों आरोपियों के बैंक खातों से हुआ था।  

 

यह भी पढ़ें : लीज पूरी कर चुके हाइड्रो प्रोजेक्ट्स को वापस लेगी सुक्खू सरकार, NHPC को लिखा पत्र

60 से 70 का गिरोह

पुलिस के अनुसार, सोनू और गीता के साथ इस तस्करी में 60 से 70 अन्य लोग शामिल हैं, जिनकी पहचान अब तक की जांच में की जा चुकी है। पुलिस ने इन सभी के खिलाफ कार्रवाई की योजना बनाई है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। 

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

Related Tags:
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख