#अपराध
July 15, 2025
हिमाचल : काम पर जा रहे मजदूरों को बीच सड़क पड़ा मिला व्यक्ति, नहीं चल रही थी सांसें
व्यक्ति के शरीर पर चोट के निशान
शेयर करें:
शुरुआती जांच में शव पर चोटों के कई गहरे निशान पाए गए हैं, जिससे स्पष्ट है कि मृतक के साथ मारपीट की गई थी। मामले की पुष्टि करते हुए DSP सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला हत्या का लग रहा है। फिलहाल, शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। आस-पास के क्षेत्रों में गुमशुदगी से संबंधित रिपोर्टों को खंगाला जा रहा है।
पुलिस ने BNS की धारा 103 के तहत हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए ठियोग अस्पताल भिजवा दिया गया है।पु लिस सूत्रों के अनुसार मृतक नेपाली मूल का प्रतीत होता है, लेकिन अभी तक कोई पहचान पत्र या अन्य दस्तावेज मौके से बरामद नहीं हुए हैं।
शव की शिनाख्त के लिए ठियोग क्षेत्र और आस-पास के ठेकेदारों, मजदूरों और स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने शव की तस्वीरें सुरक्षित रख ली हैं और जल्द पहचान के लिए पोस्टर व सूचना प्रसारित करने की तैयारी कर रही है।
यह घटना हिमाचल प्रदेश में लगातार बढ़ रही हत्या की घटनाओं की कड़ी में एक और चिंताजनक इजाफा है। वर्ष 2025 के सात महीनों में अब तक प्रदेश भर में 40 से अधिक हत्या के मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से अधिकांश हत्याएं कांगड़ा, शिमला, सोलन, चंबा, सिरमौर और कुल्लू जिलों में हुई हैं। कुछ घटनाएं पारिवारिक विवादों, कुछ प्रेम संबंधों की त्रासदी, और कई मजदूर वर्ग से जुड़े असमाजिक तत्वों के आपसी झगड़े के परिणामस्वरूप हुई हैं।