#अपराध
March 31, 2025
हिमाचल : बहन को कमरे में पड़ा मिला था भाई, नोट पर कई बार लिखा था SORRY
इंजीनियरिंग कर रहा था निशान, किराए पर लिया था कमरा
शेयर करें:
मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले स्थित जवाहर लाल नेहरू राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में एक छात्र द्वारा आत्महत्या करने के मामले में अपडेट आया है। पुलिस टीम को युवक के कमरे से सुसाइड नोट मिला है। सुसाइड नोट को पढ़कर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
शुरुआती जांच में ये आशंका जताई जा रही है कि युवक डिप्रेशन में था। उसने डिप्रेशन में ही यह कदम उठाया है। जवान बेटे की मौत के बाद परिजन गहरे सदमे में हैं। जबकि, पूरे कॉलेज में माहौल गमगीन है।
युवक के कमरे से जो सुसाइड नोट मिला है- उसमें युवक ने बार-बार सॉरी शब्द लिया है। साथ ही उसने लिखा है कि मेरे बुरे वक्त में जिन लोगों ने मेरा साथ दिया है उनका धन्यावाद। उसके इस सुसाइड नोट को लेकर परिजनों के मन में कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि युवक ने बार-बार सॉरी क्यों लिखा था। फिलहाल, मृतक के पिता ने किसी पर कोई शक नहीं जताया है। परिजनों ने बताया कि युवक कुछ सेमेस्टर के पेपर में भी फेल हो चुका था।
जानकारी के अनुसार, मैकेनिकल इंजीनियरिंग के छठे सैमेस्टर में पढ़ाई कर रहे इस छात्र को शनिवार सुबह जब घर से बार-बार फोन किया गया, लेकिन उसने कोई जवाब नहीं दिया, तो परिवार को चिंता होने लगी। इसके बाद परिजनों ने सुंदरनगर में ही पढ़ाई कर रही उसकी बहन को इस बारे में सूचित किया। बहन जब दोपहर करीब 12 बजे उसके पुंघडू स्थित किराए के कमरे पर पहुंची, तो अंदर का नज़ारा देखकर दंग रह गई। निशान फंदे से झूल रहा था।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतारकर नागरिक अस्पताल सुंदरनगर में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक छात्र की पहचान 22 वर्षीय निशान सिंह के रूप में हुई है। निशान जिला चंबा के तहत आती सलूनी तहसील के सिनुला गांव का रहने वाला था।
मंडी की एसपी साक्षी वर्मा ने बताया कि, पुलिस सभी संभावित पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच कर रही है। शव का पोस्टमार्टम करवा लिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के सही समय और असली कारणों का पता लग सकेगा। उन्होंने कहा कि पुलिस इस मामले में हर एंगल से जांच कर रही है, ताकि इस आत्महत्या के पीछे की सच्चाई सामने आ सके।बहरहाल, इस घटना से परिवार और कॉलेज के दोस्तों में शोक की लहर दौड़ गई है।