#अपराध

November 22, 2025

हिमाचल में नशे के बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश: मां-बेटा गिरफ्तार; 12 मोबाइल-5 लाख नगद- QR कोड मिले

घर से चलाया जा रहा था पूरा ड्रग रैकेट

शेयर करें:

chamba drug racket

चंबा। हिमाचल प्रदेश में नशे की जड़ें कितनी गहरी फैल चुकी हैंए इसका ताज़ा और चौंकाने वाला उदाहरण जिला चंबा से सामने आया है। पुलिस ने मुख्यालय के निकट सुल्तानपुर इलाके में छापा मारकर एक संगठित ड्रग नेटवर्क का पर्दाफाश किया है, जिसे एक महिला और उसका बेटा मिलकर चला रहे थे। हैरानी की बात यह है कि घर का इस्तेमाल नशा बेचने के केंद्र के रूप में किया जा रहा था और पड़ोसियों को इसकी लंबे समय से भनक थी। इस खबर से एक बात साफ हो गई है कि हिमाचल प्रदेश में अब कई परिवारों ने नशे को अपनी कमाई का साधन बना लिया है। 

घर से नगदी, क्यूआर कोड 12 मोबाइल तराजू बरामद

चंबा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सुल्तानपुर इलाके में स्थित बीनता महाजन और उसके बेटे आर्यन महाजन के घर दबिश दी। पुलिस को सूचना मिली थी कि इस घर से नशे का कारोबार चलाया जा रहा है। घर में दबिश देते ही पुलिस को जो सामान मिला, वह चौंकाने वाला था। पुलिस को घर से ना सिर्फ चिट्टा बरामद हुआ, बल्कि पांच लाख की नगदी के अलावा 12 मोबाइल फोन, क्यूआर कोड, इलेक्ट्रॉनिक तराजू और नशे की पैकिंग में उपयोग होने वाली फॉइल बरामद की गई।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल: कलयुगी बहू की करतूत, बुजुर्ग सास-ससुर को घर से निकाला, मकान पर जमाया कब्जा

 

पुलिस का कहना है कि घर से मिले सामान और खासकर 12 मोबाइल फोन और क्यूआर कोड से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि यहां कोई छोटा मोटा नशे का कारोबार नहीं बल्कि एक संगठित नेटवर्क को संचालित किया जा रहा था। पुलिस अब यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि इस संगठित नेटवर्क को आरोपी मां बेटा के अलावा और कौन कौन लोग चला रहे थे।

 

यह भी पढ़ें: टूट गया वायु सेना का अफसर जोड़ा, हिमाचल ने खो दिया एक और बहादुर बेटा

मोहल्ले वाले बोले. घर बन गया था नशे का गढ़

पुलिस कार्रवाई के बाद सुल्तानपुर की महिलाओं और स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने बताया कि दिन.रात अनजान युवकों की आवाजाही से पूरा मोहल्ला परेशान था। लोगों का आरोप है कि इस नेटवर्क ने कई घरों के बच्चों को नशे की राह पर धकेल दिया। कई युवा अपने घरों से सोने के गहने और पैसे चोरी करके इसी घर से नशा खरीदते थे। स्थानीय लोगों का कहना है कि अब वे इस परिवार को इलाके में वापस नहीं बसने देंगे।

 

यह भी पढ़ें: हिमाचल : गड्ढे में धंसा स्कूल बस का टायर, बाल-बाल बची 8वीं की छात्रा, NHAI पर भड़के मंत्री: 

नशे को बनाया कमाई का जरिया

इस मामले ने एक और गंभीर सवाल उठाया है कि क्या हिमाचल में कुछ परिवार नशा तस्करी को आसान कमाई का साधन समझने लगे हैं। चंबा में मांदृबेटे द्वारा संचालित यह रैकेट इस बढ़ती प्रवृत्ति का जीता.जागता उदाहरण है। पुलिस और समाजशास्त्रियों के अनुसार नशा तस्करी अब कुछ परिवारों के लिए संगठित होम.बेस्ड बिजनेस जैसा रूप लेती जा रही है, जो समाज और भविष्य दोनों के लिए खतरनाक संकेत है।

 

यह भी पढ़ें: हिमाचल के बागवानों को मालामाल कर रहा जापानी फल, सेब-आनार से कम आ रहा खर्च

पुलिस कर रही है गहन जांच 

एएसपी चंबा हितेष लखनपाल ने पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना सदर में केस दर्ज किया जा चुका है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि बरामद 12 मोबाइल फोन किन लोगों से जुड़े हुए थे और इसमें शामिल अन्य तस्कर कौन हैं। उन्होंने जनता से अपील की कि किसी भी प्रकार की नशा तस्करी की सूचना तुरंत पुलिस को दें। फिलहाल पुलिस टीम पूरे घर की गहन तलाशी ले रही है और ऐसा माना जा रहा है कि वहां से और भी नशीले पदार्थ या लेन.देन से जुड़े महत्वपूर्ण प्रमाण मिल सकते हैं।

नोट: ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख