#अपराध
April 1, 2025
हिमाचल : पत्नी से हुई कहासुनी, गुस्से में पति ने उठाया ऐसा कदम- परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
दो बेटे, एक बेटी के सिर से छिन गया पिता का साया
शेयर करें:
हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश के हमीपुर जिले में एक व्यक्ति ने पत्नी से मामूली कहासुनी होने के बाद फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। व्यक्ति मजदूरी करकने अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहा था। मृतक अपने पीछे पत्नी, दो बेटे और एक बेटी छोड़ गया है।
मजदूर के आत्महत्या करने के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। जबकि, पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। मजदूर अपने परिवार का इकलौता सहारा था- उसकी मौत ने बच्चों और पत्नी को बेसहारा कर दिया है।
बताया जा रहा है कि मजदूर अपने परिवार के साथ ढांगू गांव में किराए के कमरे में रहता था। उनके कमरे के साथ वाले कमरे में बहनोई भी रहता है। बीते रविवार को जब वो काम से वापस आया तो उसकी पत्नी के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। दोनों की बहसबाजी इतनी बढ़ गई कि उसने अपनी पत्नी को कमरे से बाहर भेज दिया।
इसके बाद पत्नी बहनोई के कमरे में चली गई। करीब एक घंटे बाद मजदूर की पत्नी वापस अपने कमरे में आई- जहां आते ही उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। उसने देखा कि उसका पति फंदे से लटका हुआ था। ऐसे में मौके पर चीख-पुकार मच गई।
घर से शोर की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घटना के बारे में पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज हमीरपुर भेज दिया।
शुरुआती जांच में पाया गया है कि पति-पत्नी की आपसी कहासुनी को लेकर मजदूर ने तैश में आकर ये खौफनाक कदम उठाया है। मृतक की पहचान सदुल सादा (35) के रूप में हुई है- जो कि मूल रूप से बिहार का रहने वाला था। सदुल अपने पीछे पत्नी, दो बेटे और बेटी छोड़ गया है। सदुल की मौत के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
मामले की पुष्टि करते हुए SP हमीरपुर भगत सिंह ने बताया कि पुलिस टीम ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए हर पहलू की गहनता से जांच की जा रही है। मृतक के पड़ोसियों से भी पूछताछ की जा रही है।