#हादसा

January 4, 2026

हिमाचल : पिकअप से टक्कर के बाद बाइक समेत गहरी खाई में गिरा युवक, मौके पर तोड़ा दम

बाइक सवार युवक 300 मीटर गहरी खड्ड में गिरा

शेयर करें:

sirmaur accident

सिरमौर। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में एक बार फिर तेज रफ्तार सड़क हादसे ने एक परिवार की खुशियां छीन लीं। शनिवार शाम शिलाई उपमंडल के रोनहाट क्षेत्र में पिकअप और बाइक की जोरदार टक्कर के बाद बाइक सवार युवक गहरी खड्ड में जा गिरा। हादसा इतना भीषण था कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जिससे पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई।

रोनहाट CHC के पास हुआ हादसा

यह दुर्घटना रोनहाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप उस समय हुई, जब बाइक सवार युवक शिलाई की ओर से रोनहाट की तरफ आ रहा था। इसी दौरान सामने से आ रही एक तेज रफ्तार पिकअप से उसकी बाइक की सीधी भिड़ंत हो गई। टक्कर के बाद बाइक समेत युवक सड़क से फिसलकर करीब 300 मीटर नीचे गहरी खड्ड में जा गिरा।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल में फिर बदलेगा मौसम- विभाग ने जताए बर्फबारी के आसार, घने कोहरे का अलर्ट जारी

मौके पर ही चली गई जान

स्थानीय लोगों के अनुसार खड्ड की गहराई काफी अधिक थी, जिस कारण युवक को संभलने का कोई मौका नहीं मिला। नीचे गिरते ही युवक ने दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान नवीन शर्मा (30) पुत्र आत्मा राम, निवासी गांव कुमली, पंचायत गुदीमानपुर के रूप में हुई है। हादसे की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

 

यह भी पढ़ें :  धर्मशाला छात्रा मौ*त मामला: CM सुक्खू ने टूटे परिवार को दिया सहारा, फोन पर की बात- पिता ने मांगी मदद

पुलिस कर रही है हादसे की जांच

सिरमौर पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। इस संबंध में एन.एस. नेगी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार या लापरवाही को हादसे का संभावित कारण माना जा रहा है। हालांकि, दुर्घटना की वास्तविक वजह विस्तृत जांच पूरी होने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी।

 

यह भी पढ़ें : CM सुक्खू की दो टूक: लैंड रेवेन्यू हिमाचल का अधिकार, सालाना 2 हजार करोड़ की होगी कमाई

पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव

हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद शव को खड्ड से बाहर निकाला गया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर पिकअप चालक और अन्य पहलुओं की जांच शुरू कर दी है।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

Related Tags:
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख