#अपराध

October 30, 2025

हिमाचल : महफिल में बैठने के बाद घर नहीं लौटा उप-प्रधान, परिजनों का शक निकला सही

घर से दूर सड़क पर मिली उप-प्रधान की देह

शेयर करें:

ravi rana kangra

कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में पंचायत उपप्रधान की मौत के मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। सिर पर गहरे चोट के निशान पाए गए हैं, जिससे यह साफ हो गया है कि यह हादसा नहीं, बल्कि सुनियोजित हत्या का मामला है।

सड़क किनारे मिला शव

आपको बता दें कि छेक पंचायत के उपप्रधान रवि राणा (40) की मंगलवार देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में हत्या कर दी गई। उनका शव घर से कुछ ही दूरी पर सड़क किनारे खून से लथपथ हालत में मिला।

यह भी पढ़ें: हिमाचल में नर्सरी टीचर भर्ती का हाल : 10 हजार में सिर्फ 14 ही निकले योग्य, बाकी हुए बाहर

कुछ लोगों के साथ पी शराब

जानकारी के अनुसार, मंगलवार शाम रवि राणा चढ़ियार क्षेत्र में एक परिचित व्यक्ति के घर गए थे, जहां पर कुछ लोगों के साथ उन्होंने शराब पी। देर रात लगभग 11:30 से 12 बजे के बीच वे वहां से अपने घर लौटने के लिए निकले, लेकिन वे घर नहीं पहुंचे।

खून से लथपथ मिला शव

कुछ देर बाद गांव का ही एक युवक अपनी गाड़ी से वहां से गुजर रहा था, तभी सड़क किनारे उसे एक व्यक्ति अचेत अवस्था में पड़ा दिखाई दिया। जब उसने पास जाकर देखा तो व्यक्ति की हालत गंभीर थी। युवक ने तत्काल अपने फोन से रवि राणा को कॉल की, लेकिन कॉल की घंटी उसी व्यक्ति के पास पड़े मोबाइल से बजी।

यह भी पढ़ें: हिमाचल : मातम में बदली शादी की खुशियां- खाई में कार लुढ़कने से 3 ने तोड़ा दम, यहां का है मामला

पास पड़ा था मोबाइल फोन

इसी क्षण यह स्पष्ट हो गया कि वह शव उपप्रधान रवि राणा का ही है।युवक ने तुरंत गांव के प्रधान और ग्रामीणों को सूचना दी। कुछ ही देर में थाना प्रभारी यादेश ठाकुर अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज भेज दिया। बुधवार सुबह पुलिस अधीक्षक कांगड़ा, डीएसपी और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर विस्तृत जांच की और कई महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए।

 

पुलिस ने इस घटना से जुड़े चार से पांच स्थानीय लोगों से पूछताछ भी की है। प्रारंभिक जांच में यह आशंका व्यक्त की जा रही है कि रवि राणा की हत्या कहीं और की गई और बाद में शव को घर से थोड़ी दूरी पर सड़क किनारे फेंक दिया गया। पुलिस अब उस व्यक्ति की तलाश में है जिसके घर रवि राणा शराब पीने गए थे, साथ ही उन लोगों से भी पूछताछ की जा रही है जो उस समय वहां मौजूद थे।

यह भी पढ़ें: हिमाचल कांग्रेस में नई पारी की आहट: एक हफ्ते में घोषित होगा नया अध्यक्ष, इस नेता का नाम सबसे आगे

मिलनसार और शांत स्वभाव के व्यक्ति...

ग्रामीणों के अनुसार, रवि राणा एक मिलनसार और शांत स्वभाव के व्यक्ति थे। वह पंचायत के विकास कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाते थे और स्थानीय लोगों में काफी लोकप्रिय थे। उनके इस तरह की मौत की खबर से पूरा क्षेत्र सदमे में है।

अविवाहित थे राणा

मृतक अविवाहित थे और अपने बड़े भाई के साथ रहते थे। दोनों भाइयों के माता-पिता का निधन पहले ही हो चुका है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि हत्या की इस गुत्थी को जल्द सुलझाया जाए और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।

यह भी पढ़ें: CM सुक्खू और मुकेश अग्निहोत्री ने दिल्ली में रजनी पाटिल से की मुलाकात, हिमाचल में बढ़ा सियासी पारा

पूरे इलाके में भय और आक्रोश

SP कांगड़ा ने बताया कि पुलिस हर कोण से मामले की जांच कर रही है। फोरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद कई बातें स्पष्ट हो जाएंगी। उन्होंने कहा कि अपराधी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे और न्याय सुनिश्चित किया जाएगा। यह वारदात न केवल पंचायत क्षेत्र बल्कि पूरे कांगड़ा जिले में भय और आक्रोश का कारण बन गई है। लोग अब प्रशासन से कड़ी कार्रवाई और क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की मांग कर रहे हैं।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख