#अपराध
October 8, 2025
हिमाचल : 10 लाख की चोरी के गहने खरीदने वाला सुनार अरेस्ट, सलाखों के पीछे बैठे युवकों ने खोला राज
सभी गहने हुए बरामद
शेयर करें:

मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले की शांत वादियों में पिछले दिनों हुई एक बड़ी चोरी ने सबको हैरान कर दिया था। हर कोई यही पूछ रहा था - आखिर दस लाख के कीमती गहने कहां गायब हो गए? लेकिन अब इस रहस्य से पर्दा उठ चुका है, और पुलिस ने अपनी तेज कार्रवाई से एक बार फिर भरोसा जीत लिया है।
10 लाख के गहने चोरी
मंडी जिले के पधर उपमंडल में एक घर से करीब 10.50 लाख रुपए के सोने-चांदी के गहने चोरी हो गए थे। चोरी की वारदात से पूरे इलाके में दहशत फैल गई थी। मामला गंभीर होने पर एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने तुरंत विशेष जांच दल (SIT) गठित किया।
दो युवक पहुंचे सलाखों के पीछे
आपको बता दें कि पुलिस टीम ने सिर्फ सात दिनों में केस सुलझा लिया है। पुलिस ने सोमवार को दो मुख्य आरोपियों घनश्याम (निवासी बल्ह) और चेतन शर्मा (निवासी पधर) को गिरफ्तार किया। दोनों को न्यायालय में पेश करने के बाद चार दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।
किसे बेचा चोरी का माल ?
पूछताछ में दोनों आरोपियों ने खुलासा किया कि उन्होंने चोरी के गहने बिलासपुर जिले की श्रीनयनादेवी तहसील के ओलिंडा गांव निवासी परवीन कुमार उर्फ विक्की को बेचे थे। सूचना के आधार पर पुलिस ने मंगलवार को परवीन कुमार को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया और उसके कब्जे से सभी चोरीशुदा गहने बरामद कर लिए।
सभी गहने हुए बरामद
बरामद आभूषणों में सोने का मंगलसूत्र, झुमके की जोड़ी, गोल्ड प्लेटेड नैकलैस, चांदी की तीन जोड़ी पायल और एक जोड़ी बिछू शामिल हैं। पुलिस के अनुसार चोरी किए गए लगभग सभी गहने वापस मिल गए हैं।
कैसे सुलझाया केस?
SP साक्षी वर्मा ने बताया कि यह केस पुलिस टीम के समर्पण और तकनीकी जांच की बदौलत सुलझा। उन्होंने कहा कि “पुलिस ने न केवल चोरों को पकड़ा, बल्कि चोरी का पूरा सामान भी बरामद कर लिया है।