#हादसा

October 8, 2025

हिमाचल : करवाचौथ से दो दिन पहले उजड़ा महिला का सुहाग, जागरण के लिए घर से निकला था पति

कुछ घंटे पहले ही फेसबुक पर सोनू ने खुद डाली थी पोस्ट

शेयर करें:

Santoshi Private Bus Himachal Pradesh Road

बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में बीते कल पेश आए हादसे ने कई परिवारों को उजाड़ दिया है। इस हादसे में बिलासुपर जिले के एक प्रसिद्ध सिंगर व पंडित की भी दर्दनाक मौत हो गई है। पंडित की मौत की बाद उसके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

जागरण में जा रहा था पंडित

बताया जा रहा है कि पंडित माता के जागरण में जाने के लिए घर से निकला था। रास्ते में बस हादसे का शिकार हो गई और पंडित की मौके पर ही जान चली गई। इस हादसे में पंडित समेत कुल 16 लोगों की मौत हुई है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : बस के ड्राइवर को नहीं मिला संभलने का मौका, पहाड़ी से गिरे मलबे ने छीन ली सांसें

करवाचौथ से दो दिन पहले उजड़ा सुहाग

मृतक पंडित की पहचान राजीव उर्फ सोनू (40) पुत्र धर्म सिंह, निवासी डोहग गांव घुमारवीं के रूप में हुई है। पंडित के दो छोटे-छोटे बेटे हैं। करवाचौथ से ठीक दो दिन पहले हुई पति की मौत के बाद पत्नी बेसुध हो गई है।

परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल

सोनू की मौत के बाद पूरा परिवार गहरे सदमे में है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। परिजनों ने बताया कि सोनू शर्मा बीते कल माता रानी के चरणों में डंगार के चोखना में एक जागरण में हाजिरी लगाने के लिए घर से निकला था।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में आज एक ही घर से उठेंगी चार अर्थियां, मां-दो बेटों का एक साथ होगा अंतिम संस्कार

लोगों के चेहते थे सोनू

वहीं, लोगों का कहना है कि सोनू भागवत हो या जागरण हमेशा भक्तों को अपने हुनर से बांधे रखते थे। कल भी उन्होंने जागरण में जाने से पहले अपने फेसबुक अकाउंट पर जागरण के बारे में पोस्ट शेयर की थी। उन्हें क्या पता था कि वो वहां कभी पहुंच ही नहीं पाएंगे। उनकी मौत के बाद पूरे इलाके में माहौल गमगीन बना हुआ है।

बस पर गिरा मलबा

विदित रहे कि, बीते कल देर शाम करीब साढ़े छह बजे बरठीं क्षेत्र में भूस्खलन की चपेट में आने से एक निजी बस पूरी तरह मलबे में दब गई। इस हादसे में अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है। इस बस में 35 के करीब लोग सवार बताए जा रहे हैं। दो मासूम बच्चों को क्षतिग्रस्त बस से सुरक्षित निकाला गया है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल: क्या नजरअंदाज किए गए खतरे के संकेत ? 16 मौ*तों का जिम्मेदार कौन ? उठ रहे कई सवाल

निजी बस मलबे में दबी

घटना शुक्र खड्ड के किनारे भल्लू पुल के पास की है। जहां मरोतन से घुमारवीं जा रही संतोषी ट्रैवल्स की निजी बस पर अचानक पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा और पत्थर गिर पड़े। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस की छत उड़कर खड्ड के किनारे जा पहुंची, जबकि पूरा मलबा बस पर गिरने से वाहन पूरी तरह दब गया।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख