#अपराध
July 28, 2025
पहलगाम का बदला पूरा हुआ ! मास्टरमाइंड मूसा समेत तीन आतंकी ढेर
'सिंदूर' के बाद अब ऑपरेशन 'महादेव'
शेयर करें:
श्रीनगर। भारतीय सेना ने श्रीनगर के हरवान इलाके में तीन आतंकियों को मार गिराया है। ये कार्रवाई 'ऑपरेशन महादेव' के तहत की गई है। बताया जा रहा है कि जिन आतंकियों को मारा गया, वे पहलगाम हमले में शामिल थे। ये भी खबर है कि पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड 'मूसा' भी इस हमले में मारा गया है। हालांकि इसकी पुष्टि फिलहाल नहीं हो पाई है।
सोमवार को हरवन इलाके में कॉर्डन एंड सर्च ऑपरेशन चल रहा था। इसी दौरान गोलीबारी की आवाजें सुनाई दीं। जब सूचना मिली कि जंगल क्षेत्र में संदिग्ध आतंकवादियों की गतिविधि है तो सुरक्षा बलों ने घेराबंदी की। इसी दौरान 3 आतंकियों को मार गिराया गया जबकि दो आतंकी घायल बताए जा रहे हैं। ऑपरेशन महादेव में 50 राष्ट्रीय राइफल्स (RR), 24 RR, श्रीनगर पुलिस और CRPF की टीमें शामिल हैं।
ये मुठभेड़ जवरवन रिज और महादेव रिज के बीच के क्षेत्र में चल रही है। जानकारी के मुताबिक सुबह करीब 11 बजे जब सेना की एरिया डोमिनेशन पार्टी नियमित गश्त पर थी, तभी उन्हें तीन संदिग्ध आतंकी दिखाई दिए। इसके बाद तुरंत मुठभेड़ शुरू हो गई।
ऑपरेशन 'महादेव' उन आतंकियों को ढूंढने के लिए शुरू किया गया था जो पहलगाम हमले में शामिल थे। 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकवादियों ने 26 पर्यटकों की हत्या कर दी थी। इन आतंकवादियों के पास एके-47 थीं जिनसे ताबड़तोड़ फायरिंग की गई। हमले के बाद इलाके में 15 मुख्य पॉइट से घेराबंदी की गई थी। CRPF, BSF और आर्मी समेत जम्मू-कश्मीर पुलिस ने तलाशी अभियान शुरू किया था।
भारत सरकार ने पहलगाम हमले के जवाब में 'ऑपरेशन सिंदूर' चलाया था। इसी के तहत पाकिस्तान में स्थित नौ आतंकी ठिकानों पर सटीक एयर स्ट्राइक की गई थी जो बहावलपुर और मुरिदके जैसे इलाकों में स्थित थे। ये इलाके लश्कर जैसे आतंकी संगठनों का गढ़ माने जाते हैं। इन हमलों में कई हाई-वैल्यू टारगेट्स को मार गिराया गया और आतंक फैलाने वाला इन्फ्रास्ट्रक्चर तबाह कर दिया गया।