#हादसा
September 19, 2025
हिमाचल : गहरी खाई में गिरी कार, उजड़ गया परिवार- बेटे के सामने मां-बाप ने तोड़ा दम
रिश्तेदार के घर गए थे तीनों मां-बाप और बेटा
शेयर करें:
चंबा। हिमाल प्रदेश के चंबा जिले से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। यहां सलूणी उपमंडल में एक भयानक कार हादसा पेश आया है- जिसमें कार सवार दंपति की मौत हो गई है। जबकि, उनका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया है।
बताया जा रहा है कि तीनों लोग कार में सवार होकर अपने रिश्तेदार के घर से वापस अपने घर लौट रहे थे। मगर रास्ते में उनके साथ हादसा पेश आ गया। इस हादसे ने पूरे परिवार व इलाके को झकझोर कर रख दिया है।
आपको बता दें की हादसा बीते कल वांगल-मंगलेरा मार्ग पर पेश आया है। हादसे में मंदरोड़ी नाला के पास कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। हादसे के वक्त कार में एक ही परिवार के कुल तीन लोग सवार थे- जिनमें मां, बाप और बेटा शामिल हैं।
हादसे का पता लगते ही घटनास्थल पर मौजूद लोगों द्वारा तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया। हादसे में गाड़ी के परखच्चे उड़ गए थे। लोगों ने कड़ी मशक्कत कर तीनों को क्षतिग्रस्त गाड़ी से बाहर निकालकर उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज चंबा पहुंचाया।
अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों ने पति-पत्नी को मृत घोषित कर दिया। जबकि, बेटे की हालत भी गंभीर बताई जा रही है। बेटा को प्राथमिक उपचार देने के बाद टांडा अस्पताल रेफर कर दिया गया है। इस हादसे में उसके सिर से मां-बाप का दोना का साया उठ गया है। उसकी नजरों के सामने उसके मां-बाप ने दम तोड़ दिया है।
हादसे का शिकार हुआ यह परिवार गगलू गांव का रहने वाला बताया जा रहा है। घायल की पहचान मुकेश के रूप में हुई है। मृतकों की पहचान-
कैसे पेश आया हादसा?
मामले की पुष्टि करते हुए SP चंबा अभिषेक यादव ने बताया कि अभी हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।