#अपराध

December 19, 2025

हिमाचल में शराबी बेटे की करतूत: मां की तोड़ दी बाजू, बचाने आई भाभी का ईंट से फोड़ा सिर

शराब के नशे में घर पहुंचे बेटे ने मचाया तांडब, पुलिस ने दर्ज किया मामला

शेयर करें:

Himachal crime News

ऊना। जिस देवभूमि हिमाचल को संस्कारों और पारिवारिक मूल्यों की पहचान माना जाता है, वहीं एक बेटे की करतूत ने इंसानियत को झकझोर कर रख दिया है। नशे में धुत एक युवक ने अपनी ही मां पर हाथ उठाते हुए उनकी बाजू तोड़ दी, इतना ही नहीं बीच.बचाव करने आई भाभी के सिर पर भी ईंट से हमला कर दिया। यह दर्दनाक घटना ऊना जिले के बहडाला गांव से सामने आई है, जिसने पूरे इलाके में आक्रोश और चिंता का माहौल पैदा कर दिया है।

शराबी बेटे ने मचाया तांडव

मामला ऊना जिले के पुलिस थाना सदर ऊना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव बहडाला का है। जानकारी के अनुसार आरोपी युवक देर रात शराब के नशे में घर पहुंचा। घर में पहुंचते ही उसकी किसी बात को लेकर अपनी भाभी से कहासुनी हो गई, जो देखते ही देखते हिंसक झगड़े में बदल गई और वह भाभी से मारपीट करने लगा।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल: शादी करूंगा कह युवती को घर ले गया युवक, दो माह नोचने के बाद बाहर निकाल दी

 

जब बुजुर्ग मां ने बेटे को समझाने और झगड़ा शांत कराने का प्रयास किया, तो आरोपी ने गुस्से में आकर अपनी ही मां के साथ मारपीट शुरू कर दी। पहले थप्पड़ मारे और फिर आंगन में पड़े ईंट के टुकड़े से उनकी बाजू पर जोरदार वार कर दिया। इस हमले में बुजुर्ग महिला की बाजू में गंभीर फ्रैक्चर हो गया और वह दर्द से चीख उठीं।

भाभी को भी नहीं बख्शा

मां पर हो रहे हमले को देखकर बड़ी बहू बीच-बचाव के लिए आगे आई, लेकिन आरोपी का गुस्सा यहीं नहीं थमा। उसने भाभी के सिर पर भी ईंट से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। एक ही घर में मां और भाभी दोनों के लहूलुहान होने से परिवार में अफरा.तफरी मच गई।

 

यह भी पढ़ें : HRTC बस में थप्पड़ों की बारिश : महिला की टिकट को लेकर भिड़े कंडक्टर-अधिकारी, केस दर्ज

अस्पताल में चल रहा इलाज

परिवार की चीखें सुनकर आसपास के लोग दौड़ कर जब पीड़ितों के घर पहुंचे तो वहां का नजारा देख दंग रह गए। घटना के बाद परिजनों ने घायलों को तुरंत क्षेत्रीय अस्पताल ऊना पहुंचाया, जहां दोनों का उपचार जारी है। डॉक्टरों के अनुसार बुजुर्ग महिला की बाजू में फ्रैक्चर हुआ है, जबकि बहू के सिर पर गहरी चोट आई है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में कैमरे की चमक से दूर रहेंगे पुलिसवाले, मीडिया इंटरव्यू पर भी लगी रोक- नए नियम जारी

पुलिस ने दर्ज किया मामला

इस मामले की पुष्टि करते हुए अमित यादव ने बताया कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और मामले से जुड़े सभी पहलुओं की गहनता से पड़ताल की जा रही है।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख