#अपराध

January 22, 2026

हिमाचल पुलिस का खनन माफिया पर चला 'डंडा' : एक साथ 39 ट्रैक्टर-ट्राले किए सीज

अवैध खनन और ओवरलोडिंग में लिप्त वाहन चालकों-कारोबारियों में मचा हड़कंप

शेयर करें:

illegal mining 39 overloaded vehicles seized sirmaur himachal police

सिरमौर। हिमाचल प्रदेश में ओवरलोडिंग और अवैध खनन अब केवल पर्यावरण के लिए ही नहीं, बल्कि आम लोगों की सुरक्षा के लिए भी गंभीर खतरा बनते जा रहे हैं। भारी क्षमता से अधिक लदे वाहन सड़कों पर दौड़ रहे हैं, जिससे हादसों का खतरा लगातार बढ़ रहा है।

खनन माफिया पर पुलिस का शिकंजा

इसी चिंता को देखते हुए सिरमौर पुलिस ने अवैध खनन और ओवरलोडिंग के खिलाफ एक बड़ा और सख्त अभियान चलाकर साफ संदेश दिया है कि कानून से खिलवाड़ अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में कल से बारिश-बर्फबारी शुरू : अलर्ट पर 9 जिले, आंधी-तूफान के साथ बरसेंगे बादल

39 गाड़ियों को किया जब्त

SP सिरमौर एनएस नेगी के निर्देशानुसार जिले भर में विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान अलग-अलग थाना क्षेत्रों में कार्रवाई करते हुए कुल 39 वाहनों को जब्त किया गया। जब्त किए गए वाहनों में ट्रैक्टर, डंपर और ट्राले शामिल हैं, जो खनन अधिनियम और मोटर वाहन अधिनियम के नियमों का उल्लंघन करते हुए पकड़े गए।

 

जब्त किए गए वाहन

नदी-नालों और खनन क्षेत्रों पर सख्त नजर

पुलिस अधिकारियों के अनुसार यह अभियान केवल औपचारिक कार्रवाई तक सीमित नहीं रहा। नदी-नालों, खनन संभावित इलाकों और मुख्य मार्गों पर विशेष नाकाबंदी कर हर संदिग्ध वाहन की गहन जांच की गई।

यह भी पढ़ें : जयराम ठाकुर बोले : अपने ही बोझ से गिरेगी सुक्खू सरकार, CM फीता काटने में व्यस्त- जनता परेशान

ओवरलोडिंग बन रही खतरा

कई वाहन बिना अनुमति खनन सामग्री ढोते पाए गए, जबकि कुछ ओवरलोडिंग के चलते सड़क सुरक्षा के लिए खतरा बने हुए थे। पुलिस ने मौके पर ही दस्तावेजों की जांच कर नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की।

पुलिस की कार्रवाई के बाद मचा हड़कंप

जिला पुलिस द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार सबसे ज्यादा कार्रवाई पांवटा साहिब थाना क्षेत्र में देखने को मिली, जहां से 19 वाहन जब्त किए गए। नाहन थाना क्षेत्र से 7 वाहन पुलिस की जद में आए।

 

39 वाहन पुलिस ने किए जब्त

इसके अलावा पुरुवाला से 4, माजरा से 3 वाहन पकड़े गए। रेणुका जी और पच्छाद थाना क्षेत्रों में 2-2 वाहन जब्त किए गए, जबकि राजगढ़ और कालाअम्ब थाना क्षेत्रों से 1-1 वाहन पुलिस ने कब्जे में लिया। इस एकसाथ हुई कार्रवाई से अवैध खनन और ओवरलोडिंग में लिप्त वाहन चालकों और कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।

यह भी पढ़ें : विक्रमादित्य पर मेहरबान मोदी सरकार : सिफारिश पर हिमाचल को मिले करोड़ों रुपए, बनेंगी 294 सड़कें

हादसों पर लगाम लगाने की कोशिश

पुलिस का मानना है कि ओवरलोड वाहन न केवल सड़कों को नुकसान पहुंचाते हैं, बल्कि कई बार गंभीर हादसों का कारण भी बनते हैं। ऐसे में यह अभियान सड़क सुरक्षा और आम जनता की जान-माल की रक्षा की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है।

अभियान रहेगा लगातार जारी

SP सिरमौर एनएस नेगी ने साफ शब्दों में कहा है कि अवैध खनन और मोटर वाहन अधिनियम के उल्लंघन के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी रहेगी। नियम तोड़ने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने आम लोगों से भी सहयोग की अपील करते हुए कहा कि यदि कहीं अवैध खनन या संदिग्ध गतिविधि नजर आए तो तुरंत पुलिस को सूचना दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख