#अपराध
January 22, 2026
हिमाचल पुलिस का खनन माफिया पर चला 'डंडा' : एक साथ 39 ट्रैक्टर-ट्राले किए सीज
अवैध खनन और ओवरलोडिंग में लिप्त वाहन चालकों-कारोबारियों में मचा हड़कंप
शेयर करें:

सिरमौर। हिमाचल प्रदेश में ओवरलोडिंग और अवैध खनन अब केवल पर्यावरण के लिए ही नहीं, बल्कि आम लोगों की सुरक्षा के लिए भी गंभीर खतरा बनते जा रहे हैं। भारी क्षमता से अधिक लदे वाहन सड़कों पर दौड़ रहे हैं, जिससे हादसों का खतरा लगातार बढ़ रहा है।
इसी चिंता को देखते हुए सिरमौर पुलिस ने अवैध खनन और ओवरलोडिंग के खिलाफ एक बड़ा और सख्त अभियान चलाकर साफ संदेश दिया है कि कानून से खिलवाड़ अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
SP सिरमौर एनएस नेगी के निर्देशानुसार जिले भर में विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान अलग-अलग थाना क्षेत्रों में कार्रवाई करते हुए कुल 39 वाहनों को जब्त किया गया। जब्त किए गए वाहनों में ट्रैक्टर, डंपर और ट्राले शामिल हैं, जो खनन अधिनियम और मोटर वाहन अधिनियम के नियमों का उल्लंघन करते हुए पकड़े गए।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार यह अभियान केवल औपचारिक कार्रवाई तक सीमित नहीं रहा। नदी-नालों, खनन संभावित इलाकों और मुख्य मार्गों पर विशेष नाकाबंदी कर हर संदिग्ध वाहन की गहन जांच की गई।
कई वाहन बिना अनुमति खनन सामग्री ढोते पाए गए, जबकि कुछ ओवरलोडिंग के चलते सड़क सुरक्षा के लिए खतरा बने हुए थे। पुलिस ने मौके पर ही दस्तावेजों की जांच कर नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की।
जिला पुलिस द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार सबसे ज्यादा कार्रवाई पांवटा साहिब थाना क्षेत्र में देखने को मिली, जहां से 19 वाहन जब्त किए गए। नाहन थाना क्षेत्र से 7 वाहन पुलिस की जद में आए।

इसके अलावा पुरुवाला से 4, माजरा से 3 वाहन पकड़े गए। रेणुका जी और पच्छाद थाना क्षेत्रों में 2-2 वाहन जब्त किए गए, जबकि राजगढ़ और कालाअम्ब थाना क्षेत्रों से 1-1 वाहन पुलिस ने कब्जे में लिया। इस एकसाथ हुई कार्रवाई से अवैध खनन और ओवरलोडिंग में लिप्त वाहन चालकों और कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।
पुलिस का मानना है कि ओवरलोड वाहन न केवल सड़कों को नुकसान पहुंचाते हैं, बल्कि कई बार गंभीर हादसों का कारण भी बनते हैं। ऐसे में यह अभियान सड़क सुरक्षा और आम जनता की जान-माल की रक्षा की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है।
SP सिरमौर एनएस नेगी ने साफ शब्दों में कहा है कि अवैध खनन और मोटर वाहन अधिनियम के उल्लंघन के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी रहेगी। नियम तोड़ने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने आम लोगों से भी सहयोग की अपील करते हुए कहा कि यदि कहीं अवैध खनन या संदिग्ध गतिविधि नजर आए तो तुरंत पुलिस को सूचना दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।