#अपराध

May 4, 2025

हिमाचल : कई महीनों से बंद थी फैक्ट्री, सिर्फ रात को ही खुलते थे गेट- अंदर चल रहा था ऐसा धंधा

बंद पड़ी फैक्ट्री में सुबह-सवेरे पड़ा छापा- भागे मजदूर

शेयर करें:

illegal Liquor Stock

सिरमौर। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में रविवार सुबह राज्य कर एवं आबकारी विभाग की एक बड़ी कार्रवाई सामने आई है। इस कार्रवाई ने स्थानीय प्रशासन सहित शराब माफिया की भी नींद उड़ा दी है। जिला सिरमौर के औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब स्थित एक बंद शराब फैक्ट्री में SIT ने अचानक दबिश देकर अवैध शराब का बड़ा जखीरा बरामद किया है।

शराब माफिया की उड़ी नींद

जानकारी के अनुसार, यह कार्रवाई विभाग के राज्य मुख्यालय की विशेष टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर अंजाम दी गई। दिलचस्प बात यह रही कि यह पूरी कार्रवाई इतनी गोपनीयता के साथ की गई कि इसकी भनक स्थानीय अधिकारियों तक को नहीं लग पाई।

यह भी पढ़ें : धर्मशाला में आज होगा IPL 2025 का पहला मुकाबला- होटल पैक, बारिश डाल सकती है खलल

भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद

दबिश के दौरान टीम को फैक्ट्री के भीतर भारी मात्रा में शराब की बोतलें, लेबल और अन्य पैकिंग सामग्री मिली। बताया जा रहा है कि मौके पर जिस तरह के लेबल मिले हैं, उनसे स्पष्ट है कि फैक्ट्री में बाहरी राज्यों की ब्रांडेड शराब तैयार की जा रही थी, जो पूरी तरह नियमों के विरुद्ध है।

फैक्ट्री से भागे मजदूर

सूत्रों की मानें तो यह फैक्ट्री रात के समय चालू होती थी और लगभग दो दर्जन मजदूर इसके अंदर अवैध रूप से काम कर रहे थे। SIT टीम के पहुंचने से पहले ही कुछ मजदूर भागने में सफल हो गए, जबकि कुछ को मौके पर ही पकड़ा गया है। फैक्ट्री के भीतर शराब से भरे टैंक और बॉटलिंग मशीनें भी बरामद की गई हैं, जिससे यह स्पष्ट होता है कि यह कोई छोटा-मोटा धंधा नहीं, बल्कि एक संगठित नेटवर्क है जो लंबे समय से सक्रिय था।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : किसान की बेटी का नेशनल क्रिकेट में जलवा, झटके सबसे ज्यादा विकेट

विभाग के अधिकारियों ने फिलहाल मौके से जब्त सामग्री को सील कर दिया है और जांच जारी है। अवैध रूप से बॉटलिंग हो रही शराब के सैंपल भी लिए गए हैं, जिन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जाएगा।

बंद फैक्ट्री में चल रहा था धंधा

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, इस गोरखधंधे में फैक्ट्री के पुराने लाइसेंस का भी दुरुपयोग किया गया है, जो अब रद्द हो चुका है। राज्य कर एवं आबकारी विभाग अब फैक्ट्री मालिक, मजदूरों और इस अवैध गतिविधि से जुड़े अन्य लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की तैयारी कर रहा है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : तेज रफ्तार पिकअप ने कुचला युवक, बेटे की हालत देख सहमा परिवार

पूरे क्षेत्र में मचा हड़कंप

स्थानीय लोगों के अनुसार, यह फैक्ट्री पिछले कई महीनों से बंद बताई जा रही थी, लेकिन रात के समय अंदर गतिविधियां देखी जाती थीं। कई बार शक जाहिर किया गया था, लेकिन किसी स्तर पर कार्रवाई नहीं हो पाई। अब जब राज्य मुख्यालय से आई टीम ने कार्रवाई की है, तो पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।

 

यह कार्रवाई राज्य सरकार के उस अभियान का हिस्सा मानी जा रही है, जिसके तहत अवैध शराब कारोबार और कर चोरी पर सख्ती से नकेल कसी जा रही है। जिला प्रशासन और पुलिस विभाग अब इस पूरे नेटवर्क की कड़ी से कड़ी जोड़ने में जुट गया है। आगामी दिनों में इस कार्रवाई से जुड़े और खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख