#खेल

May 4, 2025

धर्मशाला में आज होगा IPL 2025 का पहला मुकाबला- होटल पैक, बारिश डाल सकती है खलल

पंजाब की ज़मीन पर प्लेऑफ की जंग, लखनऊ के इरादे फौलादी

शेयर करें:

dharamshala cricket

कांगड़ा। आज धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में आईपीएल 2025 का ज़बरदस्त मुकाबला देखने को मिलेगा। श्रेयस अय्यर की अगुवाई में पंजाब किंग्स अपनी ज़मीन पर जीत के इरादे से उतरेगी, वहीं ऋषभ पंत की कप्तानी में लखनऊ सुपर जायंट्स प्लेऑफ में जगह पक्की करने के लिए आखिरी दम तक जूझेगी।

 

दोनों टीमें संतुलित, हर खिलाड़ी पर टिकी उम्मीदें


पंजाब किंग्स की सलामी जोड़ी प्रभसिमरन सिंह और प्रियांश आर्य पर शुरुआत की जिम्मेदारी होगी। मध्यक्रम में अय्यर और जोश इंगलिस की जोड़ी ताकतवर है। स्टोइनिस और यानसेन से ऑलराउंड प्रदर्शन की उम्मीद होगी, जबकि अर्शदीप और जेवियर बार्टलेट गेंदबाज़ी की अगुवाई करेंगे। युजवेंद्र चहल स्पिन अटैक की कमान संभालेंगे।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल: परिजनों की टूटी उम्मीद, मलाणा खड्ड में बहे दूसरे युवक की मिली देह, 21 साल का था

 

वहीं, लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम संतुलित है। मार्श, पूरन और मिलर जैसे विस्फोटक बल्लेबाज किसी भी गेंदबाज़ी क्रम को ध्वस्त कर सकते हैं। पंत की वापसी से टीम का मनोबल बढ़ा है। गेंदबाज़ी में रवि बिश्नोई, शमर जोसेफ और हंगरगेकर की भूमिका अहम होगी।

 

होटल फुल, टिकट महंगे


आईपीएल के तीन मुकाबलों के चलते धर्मशाला और मैक्लोडगंज के होटल लगभग फुल हो चुके हैं। पहले मैच के लिए 70% होटल कमरे बुक हैं, जबकि मैक्लोडगंज में ऑक्यूपेंसी 50% तक पहुंच चुकी है। होटल मालिकों के मुताबिक, अधिकतर बुकिंग पंजाब से आए क्रिकेट प्रेमियों की है। 8 मई और 11 मई को होने वाले मुकाबलों के लिए होटल पहले से ही एडवांस बुक हो चुके हैं।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल में ओलों ने बागवानों की मेहनत पर फेरा पानी, आज फिर आंधी-तूफान का अलर्ट जारी

 

हवाई किरायों में उछाल, टिकटें छू रहीं आसमान


दिल्ली से धर्मशाला आने-जाने वाले हवाई टिकटों की कीमतें 10 हजार से लेकर 25 हजार तक पहुंच चुकी हैं। एयरलाइनों ने क्रिकेट की भीड़ को देखते हुए किराया बढ़ा दिया है। यही नहीं, दिल्ली वापसी की फ्लाइट्स के दामों में भी भारी इजाफा हुआ है।

 

यह भी पढ़ें :हिमाचल: बंद गाड़ी के शीशे पर चढ़ा था अखबार- मालिक को इस हालत में मिला चालक, उड़े होश

 

बारिश बिगाड़ सकती है खेल, मौसम विभाग ने दी चेतावनी


हालांकि क्रिकेट का जोश चरम पर है, लेकिन शाम के समय हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। ऐसे में टॉस की भूमिका अहम होगी। नमी के कारण तेज गेंदबाज़ों को अतिरिक्त मदद मिल सकती है। अगर मौसम साथ देता है तो धर्मशाला के दर्शक एक यादगार मुकाबला देख सकेंगे।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

Related Tags:
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख