#अपराध

October 13, 2025

हिमाचल : ट्रेनी डॉक्टरों और छात्रों के बीच चले लात-घूंसे, बीच-बाजार बना 'तमाशा'; 6 पहुंचे अस्पताल

मामूली नोकझोंक से शुरु हुई बात- बहस में बदली

शेयर करें:

IGMC SANJAULI COLLEGE STUDENT SHIMLA POLICE

शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में रविवार शाम उस समय तनाव का माहौल बन गया, जब IGMC के MBBS छात्रों और संजौली कॉलेज के छात्रों के बीच तीखी झड़प हो गई। देखते ही देखते मामूली कहासुनी मारपीट में बदल गई और मेडिकल कॉलेज के समीप सड़क किनारे दर्जनों छात्र आपस में भिड़ गए।

बीच-बाजार भीड़े ट्रेनी डॉक्टर और छात्र

घटना के दौरान लात-घूंसे चलने की स्थिति बन गई। बीच-बाजार छिड़ी दोनों गुटों की लड़ाई देख मौके पर लोगों की काफी भीड़ जमा हो गई। कुछ लोगों ने दोनों गुटों को समझाने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने किसी की नहीं सुनी और एक-दूसरे के साथ हाथापाई करते रहे।

यह भी पढ़ें :'राजा साहब' की प्रतिमा का अनावरण आज, आधुनिक हिमाचल निर्माता को मिलेगा ऐतिहासिक सम्मान

दोनों गुटों में हुई बहस

सूत्रों के अनुसार झगड़ा किसी निजी विवाद को लेकर शुरू हुआ था। बताया जा रहा है कि संजौली कॉलेज के कुछ छात्र किसी काम से मेडिकल कॉलेज के पास आए हुए थे, जहां उनकी मुलाकात MBBS छात्रों से हो गई। किसी बात पर दोनों पक्षों में नोकझोंक शुरू हुई, जो अचानक बढ़ती चली गई।

मारपीट में बदली मामलूी बहस

स्थिति तब और बिगड़ गई जब मेडिकल कॉलेज के छात्र अपने साथियों के समर्थन में होस्टल से बाहर आ गए। कुछ ही देर में मौके पर दर्जनों छात्र एकत्र हो गए और दोनों ओर से मारपीट शुरू हो गई।

यह भी पढ़ें : सोनिया गांधी-प्रियंका वाड्रा पहुंची शिमला, स्व. वीरभद्र सिंह की प्रतिमा अनावरण समारोह में होंगी शामिल

6 छात्र पहुंचे अस्पताल

इस झगड़े में करीब छह छात्र घायल हुए हैं। घायलों को तुरंत IGMC अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है। IGMC के आपातकाल विभाग के सीएमओ डॉ. महेश ने पुष्टि की है कि “दो गुटों के बीच झगड़े में छह युवक घायल हुए हैं। इनमें एक गुट मेडिकल कॉलेज के छात्रों का है जबकि दूसरा सरकारी कॉलेज के छात्रों का। सभी का प्राथमिक उपचार किया गया है और स्थिति नियंत्रण में है।”

मौके पर पहुंची पुलिस टीम

घटना की जानकारी मिलते ही लक्कड़ बाजार पुलिस चौकी से पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू में लिया। इसके बाद पुलिस ने अस्पताल जाकर घायलों के बयान दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू की। फिलहाल पुलिस ने किसी पक्ष के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया है, लेकिन जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें : सुक्खू सरकार का ऐतिहासिक फैसला: बीड़ी-सिगरेट, तंबाकू बेचने वालों पर कसेगा शिकंजा

पुलिस ने बयान किए दर्ज

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि “घायलों के बयान और उपलब्ध वीडियो फुटेज के आधार पर केस दर्ज किया जाएगा। झगड़े में शामिल छात्रों की पहचान की जा रही है और मामले को गंभीरता से लिया गया है।”प्रारंभिक जानकारी के अनुसार झगड़े का कारण कोई पुरानी रंजिश या आपसी तकरार बताया जा रहा है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है।

VVIP मूवमेंट का भी नहीं रखा ध्यान

इस घटना ने प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं, क्योंकि झगड़ा उस समय हुआ जब शिमला में भारी VVIP मूवमेंट चल रहा था। दरअसल, आज रिज मैदान पर पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की प्रतिमा का अनावरण समारोह होना है, जिसमें सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खु समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में सीधी भर्ती- ना ग्राउंड, ना लिखित परीक्षा; 24 हजार तक मिलेगी मंथली सैलरी

शिमला में सोनिया-प्रियंका

सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी रविवार शाम ही शिमला पहुंची थीं, जिस कारण पुलिस पूरे शहर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सतर्क थी। इसके बावजूद मेडिकल कॉलेज के पास छात्रों के भिड़ने की घटना ने पुलिस की तत्परता और नियंत्रण क्षमता पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

 

फिलहाल, स्थिति सामान्य बताई जा रही है, लेकिन पुलिस ने एहतियातन IGMC और संजौली कॉलेज क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी है। प्रशासन ने कॉलेज प्रबंधन से भी आग्रह किया है कि छात्रों को अनुशासन बनाए रखने और किसी भी विवाद से दूर रहने के निर्देश दिए जाएं।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख