#अपराध
October 10, 2025
हिमाचल: भांजे के साथ होटल में पकड़ी गई दो बच्चों की मां, पति को सता रहा 'नीले ड्रम का डर'
11 साल पहले हुई थी दोनों की शादी- दो बच्चों की मां है महिला
शेयर करें:
सोलन। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले से रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। करवाचौथ से पहले एक महिला होटेल में अपने भांजे के साथ मिली है। महिला के पति ने दोनों को कमरे में एकसाथ पकड़ा है। वहीं हैरान करने वाली बात है कि पुलिस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही, उल्टा उसे डांट फटकार रही है।
पीड़ित पति ने अपनी पत्नी को होटेल में एक अन्य युवक के साथ पकड़ा है। पति ने अपनी पत्नी की कारगुजारियों के बारे में अपना दर्द बताया है। गौरतलब है कि गुरुवार को पति ने अपनी पत्नी को भांजे के साथ होटेल में पकड़ा।
पीड़ित पति ने इस दौरान पुलिस को भी कॉल किया लेकिन पुलिस मौके पर नहीं आई और तर्क दिया कि महिला और युवक बालिग हैं। ऐसे में वे अपनी मर्जी से कहीं भी जा सकते हैं।
पीड़ित पति ने बताया कि 11 साल पहले उसकी शादी हुई थी। उसके दो बच्चे भी हैं। उसकी पत्नी का अब उसी के घर के करीब रहने वाले भांजे के साथ चक्कर चल रहा है। अब उसने दोनों को रंगे हाथ पकड़ा है।
गौरतलब है कि पति को लंबे वक्त से अपनी पत्नी पर शक था। जब उसने अपनी पत्नी और भांजे को पकड़ा तो हाथापाई हुई। इस दौरान पति ने पत्नी के प्रेमी से पूछताछ की। प्रेमी ने पति से कहा कि वो सॉरी बोलने आया था।
पति के मुताबिक उसकी पत्नी के नाजायज संबंध हैं और 11 साल से ऐसा चल रहा है। पति का कहना है कि पुलिस भी मेरी मदद नहीं कर रही है। पुलिस उन्हें हर बार डांट फटकार भेज देते हैं।
पति ने बताया कि गुरुवार को सोलन पुलिस ने उनसे एक शिकायत ली और उसे घर भेज दिया। पति का कहना है कि उन्हें डर है कि वे नीले ड्रम में मिलेंगे। पति ने पुलिस से इंसाफ की मांग की है।