#अपराध

March 19, 2025

पंजाब में HRTC बस में तोड़फोड़: डंडे और पत्थर बरसाए, चेहरा ढक कर आए थे बदमाश

पंजाब के खरड़ में अज्ञात लोगों ने HRTC बस के शीशे तोड़े, यात्री सहमे

शेयर करें:

himachal news

हमीरपुर। पंजाब के खरड़ में हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) की हमीरपुर डिपो की एक बस पर कुछ अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया। निगम की यह बस चंडीगढ़ से हमीरपुर आ रही थी। बस जब खरड़ पहुंची तो वहां अचानक कुछ शरारती युवकों ने डंडे और पत्थर बरसाना शुरू कर दिए। इससे निगम की बस के सभी शीशे टूट गए और इससे बस में बैठे सभी यात्री सहम गए।

ओवरटेक कर रोकी HRTC बस

हमले के समय यह बस चंडीगढ़ से हमीरपुर जा रही थी। बस के परिचालक लवली कुमार के अनुसार, बस शाम करीब 6:15 बजे चंडीगढ़ से चली थी। जब यह बस खरड़ पहुंची, तो एक गाड़ी ने ओवरटेक कर बस को रुकने का इशारा किया।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल: पंचायत सचिव 5 हजार रुपए रिश्वत लेते धरा, अगले माह होना था प्रमोशन

 

जैसे ही चालक ने बस रोकी, उस गाड़ी से दो लोग बाहर निकले और लाठियों से बस के आगे के शीशों पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इस हमले के दौरान बस में करीब 26 यात्री सवार थे, जो इस अप्रत्याशित हमले से डर गए। हमलावर वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए।

जांच में जुटी पुलिस

हमीरपुर बस अड्डा प्रभारी शिव कुमार ने बताया कि इस घटना की जानकारी तुरंत उच्चाधिकारियों और स्थानीय पुलिस को दे दी गई है। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है और हमलावरों की पहचान के लिए प्रयास कर रही है। हालांकि, राहत की बात यह रही कि बस में सवार चालक, परिचालक और यात्रियों को कोई नुकसान नहीं हुआ।

पंजाब में HRTC बसों पर बढ़ते हमले

हाल ही में पंजाब में हिमाचल की बसों पर हमले की यह कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले मंगलवार को होशियारपुर में भी एक विवादित घटना सामने आई थी, जब कुछ लोगों ने हाईवे पर बस को रोककर उसमें भिंडरावाला के पोस्टर चिपका दिए थे।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में चिट्टा तस्करों का पर्दाफाश, पुलिस कर्मी और सरकारी चालक समेत सात अरेस्ट

इस मामले ने राजनीतिक तूल भी पकड़ लिया है। हिमाचल प्रदेश विधानसभा में इस मुद्दे को उठाया गया था, और मुख्यमंत्री ने इस पर पंजाब के मुख्यमंत्री से बातचीत करने की बात कही है।

यात्रियों की सुरक्षा पर सवाल

बताया जा रहा है कि इस विवाद की शुरुआत कुल्लू क्षेत्र से हुई थी, जब कुछ पर्यटक भिंडरावाला के झंडे और पोस्टर लेकर पहुंचे थे, जिसका स्थानीय लोगों ने विरोध किया था। HRTC की करीब 450 बसें प्रतिदिन पंजाब में आवाजाही करती हैं, जिनमें हजारों यात्री सफर करते हैं।

 

यह भी पढ़ें : गुमशुदगी के 8 दिन बाद आखिर सामने आए विमल नेगी,  भाखड़ा डैम में मिली देह 

 

ऐसे में इन हमलों से यात्रियों के मन में डर बैठ गया है। प्रशासन से यह मांग की जा रही है कि इन घटनाओं पर तुरंत सख्त कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में इस तरह की वारदातों को रोका जा सके।

हिमाचल ड्राइवर यूनियन के प्रधान बोले

उधर, हिमाचल ड्राइवर यूनियन के प्रधान मान सिंह ठाकुर ने बताया कि यदि पंजाब में हिमाचल की बसों पर हमले इसी तरह जारी रहे तो, आज से पंजाब के लिए बस सेवाएं बंद करने को मजबूर हो जाएंगे। हालांकि, उन्होंने सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू और पंजाब सीएम से मामले को जल्द सुलझाने का आग्रह किया है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख