#अपराध
January 19, 2025
HRTC बस में रातभर सीट पर पड़ी रही सवारी की देह, कंडक्टर पर गिरी सस्पेंशन की गाज
नशे में था परिचालक, नहीं दिया ध्यान
शेयर करें:
सिरमौर। हिमाचल प्रदेश में इन दिनों हिमाचल पथ परिवहन निगम काफी सुर्खियों में है। जहां एक तरफ HRTC बस ड्राइवर की आत्महत्या के मामले ने तूल पकड़ी हुई है। वहीं, इस बीच निगम प्रबंधन ने HRTC के एक कंडक्टर को नौकरी से सस्पेंड कर दिया है।
इतना ही नहीं निगम ने कंडक्टर के खिलाफ विभागीय जांच भी बिठा दी है। निगम प्रबंधन की इस कार्रवाई के बाद HRTC कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है।
आपको बता दें कि मामला सिरमौर के नाहन डिपो से जुड़ा हुआ है। दरअसल, नाहन डिपो की चंडीगढ़-संगड़ाह-हरिपुरधार की बस में एक व्यक्ति मृत पड़ा मिला था। शव पूरी रात बस में पड़ा रहा था। मामले में परिचालक की बड़ी लापरवाही सामने आई। जांच में पाया गया है कि कंडक्टर दौलत राम शराब में नशे में था।
बस लगाने से पहले उसने ध्यान नहीं दिया कि बस से सभी सवारियां उतर गई हैं या नहीं। व्यक्ति का शव बस में ही पड़ा हुआ था। बस व्यक्ति के शव को 60 से भी ज्यादा किलोमीटर तक घुमाती रही। इसी के चलते बस कंडक्टर पर संस्पेंशन की गाज गिरी है। प्रबंधन ने दौलत राम का हेडक्वार्टर नाहन फिक्स कर दिया है।
जानकारी के अनुसार, बीती 7 जनवरी को देर शाम रमेश चंद नाम का व्यक्ति ददाहू से अपने घर जाने के लिए HRTC बस में सवार हुआ था। इस दौरान वो अपने गंतव्य पर नहीं उतरा और बस में सवार होकर अंधेरी तक चला गया।
इसी बीच बस ड्राइवर-कंडक्टर ने ध्यान नहीं दिया और वो बस खड़ी करके अपने घर चले गए। ऐसे में रमेश चंद पूरी रात बस में ही पड़ा रहा। वहीं, जब बुधवार सुबह जब ड्राइवर-कंडक्टर वापस बस को ददाहू की ओर जा रहे थे- तो उन्होंने बस में व्यक्ति को अचेत अवस्था में पड़े हुए देखा।
उधर, मामले की सूचना पुलिस को मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने पाया कि रमेश चंद की मौत हो चुकी थी। पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान 45 वर्षीय रमेश चंद के रूप में हुई है- जो कि रेडली संगड़ाह का रहने वाला था।
मामले की पुष्टि करते हुए DSP संगड़ाह मुकेश डढवाल ने बताया कि मामले में बस परिचालक की लापरवाही सामने आई है। जांच में पाया गया है कि कंडक्टर दौलत राम नशे की हालत में था। उन्होंने बताया कि कंडक्टर दौलत राम केल खिलाफ पहले भी कई शिकायतें मिल चुकी हैं। उसे कई बार चेतावनी देकर छोड़ दिया जाता छाय़ मगर इस बार प्रबंधन के उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल लाई है और उसे सस्पेंड कर दिया है।