#अपराध
July 17, 2025
हिमाचल : भतीजी के अंतिम संस्कार में गया था परिवार, खुद के घर में चोरों ने कर दिया कांड
जेवरात, कैश, इन्वर्टर लेकर फरार हुए चोर- CCTV भई उखाड़ दिए
शेयर करें:
शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में चोरी की एक घटना पेश आई है। ठियोग उपमंडल के जगोड़ा गांव में चोरों ने एक घर पर हाथ साफ किया है। शातिर चोरों ने वारदात को अंजाम देने के बाद घर में आग लगा दी है।
इतना ही नहीं चोरों ने घर में लगे CCTV को भी उखाड़ कर फेंक दिया है। इस घटना में घर के मालिक को काफी नुकसान हुआ है। शातिर चोर घर में रखी नगदी और गहने लेकर फरार हो गए हैं।
पीड़ित मकान मालिक जयचंद ने मामले की शिकायत पुलिस थाने में दर्ज करवाते हुए बताया कि वो भुट्टाकुफर का रहने वाला है। साल 2016 में उसने जगोड़ा गांव में जमीन खरीदी थी और 2018 में उसने यहां पर दो मंजिला मकान बनाया। वर्तमान में वो अपने परिवार के साथ इसी मकान में रहते थे।
जयचंद ने बताया कि बीती 3 जुलाई को उसकी भतीजी की मौत हो गई थी। जिसके चलते वो शिमला परिवार संग शिमला गया हुआ था। बीते कल उसे पड़ोसी रमेश चंद ने फोन कर बताया कि उसके घर से धुआं निकल रहा है।
जयचंद ने उसे बताया कि वो अभी शिमला से नहीं लौटा है- वो घर जाकर देखे कि धुआं कहां से निकल रहा है। जब रमेश घर गया तो उसके होश उड़ गए। उसने देखा कि खिड़की की कांच टूटी हुई थी और घर के अंदर आग लगी हुई थी।
रमेश ने पूरी बात जयचंद को बताई तो जयचंद ने उसे दरवाजा तोड़ कर अदंर जाकर आग बुझाने को कहा। इस घटना में घर में रखा ज्यादातर सामान आग की भेंट चढ़ चुका था। इसके कुछ देर बाद जयचंद भी घर पहुंच गया। जयचंद ने देखा कि चोर मंगलवार रात को छत की तरफ से कांच तोड़कर घर में घुसे थे। जबकि, घर का मेन गेट बंद ही था।
जयचंद ने बताया कि अलमारी में रखा सब सामान गायब था। यहां तक की चोर घर में रखा इन्वर्टर तक खोल कर ले गए हैं। घर में लगे चार CCTV में से दो CCTV को चोरों ने उखाड़ दिया है। जबकि, दो सही सलामत हैं- जिसकी मदद से पुलिस चोरों तक पहुंचने की कोशिश करेगी।
जयचंद ने बताया कि चोर घर से-
जयचंद की शिकायत के आधार पर पुलिस टीम ने FIR दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस टीम द्वारा मकान मालिक और पड़ोसी के बयान कलमबद्ध किए गए हैं। साथ ही घर में लगे CCTV की फुटेज को भी खंगाला जा रहा है। पुलिस का कहना है कि घटना से जुड़े हर पहलू की गहराई से जांच की जा रही है।