#अपराध

April 23, 2025

हिमाचल : 13 दिन से लापता महिला जंगल में पड़ी मिली- पास से लोहे की रॉड बरामद, शरीर पर कई चोटें

भवारना थाने में दी गई थी गुमशुदगी की रिपोर्ट

शेयर करें:

Woman Found Dead

कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला स्थित पालमपुर क्षेत्र से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। जखनिघाटी के गलू वन क्षेत्र में मंगलवार की दोपहर एक महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुआ है। महिला की पहचान झारखंड निवासी पिंकी देवी पत्नी दिनेश कुमार के रूप में हुई है, जो पिछले कुछ समय से पालमपुर के दैहण गांव में अपने पति के साथ रह रही थी।

जंगल में मिला शव

पुलिस को मंगलवार दोपहर सूचना मिली कि गलू के ऊपर अत्यंत दुर्गम सुरड़ वन क्षेत्र में एक महिला का शव पड़ा है। सूचना मिलते ही भवारना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। शव के पास एक लोहे की रॉड भी पाई गई है, जिसे देखकर पुलिस को हत्या की आशंका है।

10 अप्रैल से थी लापता

पुलिस जांच में सामने आया है कि महिला 10 अप्रैल को मारंडा बाज़ार में सामान लेने के लिए घर से निकली थी, जिसके बाद वह लापता हो गई थी। उसके पति दिनेश कुमार ने उसी दिन भवारना पुलिस थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।

 

यह भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर में 26 पर्यटक बने शिकार- नाम पूछ-पूछकर बनाया निशाना, यहां देखिए दिल दहला देने वाली तस्वीरें

 

मंगलवार को जब पुलिस ने शव की शिनाख्त के लिए महिला के पति को बुलाया तो उसने शव की पहचान पिंकी देवी के रूप में की। शव बुरी तरह सड़ चुका था और दुर्गंध फैल रही थी, जिससे अंदेशा लगाया जा रहा है कि महिला की मौत कई दिन पहले हो चुकी थी।

सिर पर चोट और पास से बरामद हुई डाई

घटनास्थल की जांच के दौरान पुलिस को महिला के सिर पर गंभीर चोट के निशान मिले हैं। यही नहीं, शव के पास एक लोहे की मोटी रॉड (जिसे सरिया कारीगरों की भाषा में 'डाई' कहा जाता है) भी मिली है। यह रॉड आमतौर पर कंस्ट्रक्शन साइट्स पर लोहे के सरिए को मोड़ने के काम आती है।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल: मंदिर के पास खाई में समाई कार, पिता-पुत्र समेत 5 लोग थे सवार- 2 ने त्यागे प्राण

 

प्रारंभिक तौर पर माना जा रहा है कि इसी डाई से महिला पर वार किया गया हो सकता है। हालांकि, पुलिस ने अभी तक इस मामले में हत्या की औपचारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन हालात और बरामद वस्तुओं को देखते हुए गंभीर संदेह जताया जा रहा है।

फॉरेंसिक टीम मौके पर

घटना की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया। टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए हैं और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस अधीक्षक कांगड़ा ने भी घटनास्थल का दौरा कर पूरी स्थिति की समीक्षा की और स्थानीय पुलिस को सख्त निर्देश दिए।

पुलिस का कहना है कि सभी एंगल से जांच की जा रही है। पति समेत जान-पहचान के लोगों से पूछताछ की जा रही है। साथ ही कॉल डिटेल्स और मोबाइल लोकेशन की भी छानबीन शुरू कर दी गई है।

स्थानीय लोग सहमे

स्थानीय निवासियों का कहना है कि यह इलाका आम तौर पर शांत रहता है और लोग अकेले भी गलू माता मंदिर तक ट्रेकिंग करते हैं। इस तरह की घटना से क्षेत्र में दहशत फैल गई है। लोगों ने प्रशासन से अपील की है कि दोषियों को जल्द पकड़कर सख्त सज़ा दी जाए।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल में UP के टूरिस्ट को एडवेंचर करना पड़ा भारी, हॉट एयर बैलून से गिरा- नहीं बच पाया बेचारा

हत्या या कुछ और

अब सबसे बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि क्या यह सुनियोजित हत्या है? अगर हां, तो किसने और क्यों की? पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या महिला को किसी जान-पहचान वाले ने जंगल में बुलाकर मारा? या फिर यह किसी अन्य आपराधिक इरादे का हिस्सा था?

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारण की पुष्टि हो पाएगी, लेकिन जो तस्वीर सामने आ रही है, वह एक दर्दनाक और सोचने पर मजबूर करने वाली है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

Related Tags:
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख