#अपराध
September 6, 2025
हिमाचल : युवती ने ऑनलाइन कमाई का लालच देकर युवक से ठगे 12 लाख, उत्तराखंड से धरी
बैंक लेन-देन और मोबाइल ट्रांजैक्शनों की हो रही गहन जांच
शेयर करें:
सोलन। हिमाचल प्रदेश के सोलन ज़िले में ऑनलाइन धोखाधड़ी के बढ़ते मामलों के बीच पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। साइबर अपराध से जूझ रहे आम लोगों को राहत देते हुए पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो टेलीग्राम ऐप के जरिये लोगों को ठगने में सक्रिय था।
जानकारी के अनुसार, पुलिस ने इस मामले में उत्तराखंड से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से लगभग छह लाख रुपये की नकदी भी बरामद की गई है। कोटला निवासी दलीप कुमार ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि अगस्त महीने में उन्हें टेलीग्राम पर “अनामिका” नामक एक यूजर का संदेश मिला।
यह भी पढ़ें :हिमाचल: चौकीदार को स्कूल के कमरे में बंद कर चंदन का पेड़ का*ट ले गए शातिर, पुलिस कर रही तलाश
इसमें दावा किया गया कि Priceline.com Hotel & Properties की रिव्यू जॉब से रोजाना 1500 से 1800 रुपये तक की कमाई की जा सकती है। शुरुआत में छोटे-छोटे काम दिए गए और काम पूरा करने के बाद उन्हें कुछ भुगतान भी मिला। यही भरोसा उनकी ठगी का आधार बना।
बाद में 19 अगस्त को उन्हें “प्रीमियम ऑर्डर” के नाम पर काम दिया गया, जिसके लिए उनसे अलग-अलग बैंक खातों में राशि जमा करवाने को कहा गया। धीरे-धीरे रकम बढ़ती गई और 27 अगस्त को बड़ी धनराशि डालने के बाद उन्हें शक हुआ कि उनके साथ धोखाधड़ी हो रही है। तब तक वे करीब 12 लाख रुपये गंवा चुके थे। शिकायत मिलते ही सोलन पुलिस की साइबर सेल हरकत में आई।
यह भी पढ़ें :खतरे में हिमाचल का लिप्पा गांव, खड्ड ने बदला रूख, रिहायशी इलाके के बीचों बीच बन गई झील
टीम ने बैंक लेन-देन और मोबाइल ट्रांजैक्शनों की गहन जांच शुरू की। संदिग्ध खातों के बारे में जानकारी बैंकों और मोबाइल सेवा प्रदाताओं से जुटाई गई। जांच में पता चला कि ठगी का नेटवर्क उत्तराखंड के सितारगंज और नानकमत्ता क्षेत्रों से जुड़ा हुआ है, जो नेपाल बॉर्डर के बेहद करीब हैं।
पुलिस टीम ने छापेमारी कर दो आरोपियों को दबोचा। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान राज सिंह उम्र 31साल, निवासी इस्लामनगर, तहसील नानकमत्ता, जिला ऊधमसिंह नगर और पूजा पुत्री सुशील कुमार, निवासी सितारगंज के रूप में हुई है। आरोपियों से पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ कि शिकायतकर्ता से ठगे गए पैसों को कई बैंक खातों में घुमाकर चेक के माध्यम से निकाला गया। उनके कब्जे से लगभग छह लाख रुपये बरामद कर लिए गए हैं।
यह भी पढ़ें :हिमाचल: नशे की खेप के साथ धरी काजल, 22 वर्षीय बिलाल के पास भी मिला बड़ा जखीरा
पुलिस अधिकारी ने बताया कि, कि इस मामले में और भी लोग शामिल हो सकते हैं। दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है और आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां होने की संभावना जताई जा रही है। इस कार्रवाई को पुलिस ने एक बड़ी सफलता माना है, जिससे ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोहों पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी।