#अपराध
April 13, 2025
हिमाचल के पूर्व मंत्री को आया फोन, 25 लाख फिरौती मांगी, नहीं देने पर दी ये धम*की
आरोपी ने पूर्व मंत्री के पारिवारिक डिटेल के साथ दी धमकी
शेयर करें:
ऊना। हिमाचल प्रदेश में भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री वीरेंद्र कंवर को फोन पर धमकी देने का मामला सामने आया है। मामले की शिकायत पूर्व मंत्री ने पुलिस थाना में दर्ज करवाई है। हालांकि पूर्व मंत्री को पहले भी फोन पर अज्ञात शख्स ने धमकी दी थी। लेकिन वीरेंद्र कंवर ने उसे हलके में लिया और इसको लेकर कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई।
पुलिस को सौंपी शिकायत में बताया गया कि अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर पूर्व मंत्री को फोन कॉल करने वाले ने जान से मारने और अगवा करने की धमकी दी है। आरोपी ने अपनी पहचान भी बताई है। उसके अनुसार वह उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ का रहने वाला है और उसका नाम धर्मेंद्र है। आरोपी ने पूर्व मंत्री से फिरौती की मांग की है। फिरौती ना देने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी गई है।
पहले तो मैंने इसे हल्के में लिया, लेकिन जब व्यक्ति ने बार बार कॉल करने शुरू किए तो उन्हें इस पर संज्ञान लेना पड़ा। मंत्री वीरेंद्र कंवर ने बताया कि शनिवार की रात को उस अज्ञात शख्स ने एक बार फिर उन्हें फोन किया और नतीजे भुगतने की धमकी दी।
वीरेंद्र कंवर ने पुलिस को वह नंबर भी सौंपा है, जिससे उन्हें बार बार धमकियां मिल रही हैं। पूर्व मंत्री ने बताया कि फोन करने वाले वाले शख्स ने पूरी डिटेल के साथ विवरण बताया और कहा कि वह नतीजे भुगतने के लिए तैयार रहें। इस टेलीफोन नंबर की पूरी डिटेल अपनी शिकायत के साथ पुलिस को सौंपी है। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर इस नंबर की डिटेल खंगालनी शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में इसी माह शुरू होगी 6297 पदों पर भर्ती, जानें क्या हैं नियम और शर्तें
बताया जा रहा है कि पूर्व मंत्री वीरेंद्र कंवर को ऐसे धमकी भरे फोन काफी समय से आ रहे थे। लेकिन बीती रात को आरोपी ने पूरी पारिवारिक डिटेल के साथ उन्हें धमकी दी। जिसको उन्होंने गंभीरत से लिया और आज पुलिस थाना में मामला दर्ज करवाया। वीरेंद्र कंवर ने बताया कि उनसे 20 से 25 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई है। फिरौती न देने पर जान से मारने की धमकी भी दी है। बता दें कि वीरेंद्र कंवर कुटलैहड़ से 4 बार विधायक और पूर्व भाजपा सरकार में कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : पंचतत्व में विलीन हुए शहीद कुलदीप, पिता से लिपटकर खूब रोई बेटी
शिकायत मिलने के बाद पुलिस की तकनीकी टीम कॉल रिकॉर्डिंग, मोबाइल ट्रेसिंग और साइबर सेल की मदद से आरोपी तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि करते हुए एसपी राकेश सिंह ने माना कि पूर्व मंत्री ने एक शिकायत दी है। इसके तुरंत बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। पूरी डिटेल हासिल की जा रही है।