#अपराध

April 15, 2025

हिमाचल: 5 मासूमों के सिर से बाप-बेटे ने छीन लिया पिता का साया, उजाड़ दिया हंसता-खेलता परिवार

बाप बेटे ने रॉड डंडों से छीन ली शख्स की जिंदगी

शेयर करें:

Himachal Una News,

ऊना। हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला में एक परिवार के पांच मासूम बच्चों पर उस समय दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। जब उनके पिता की एक बाप बेटे ने बेरहमी से हत्या कर दी। वहीं उनकी मां को भी अस्पताल पहुंचा दिया। इस ह्रदय विदारक घटना ने एक हंसते खेलते परिवार पर को सड़क पर ला दिया है। अस्पताल में घायल पड़ी महिला के सामने अब अपने पांच बच्चों के पालन पोषण की जिम्मेदारी आ गई है।

बाप बेटे ने बेरहमी से कर दी हत्या

दरअसल बीते रोज सोमवार को ऊना जिले के घालूवाल पुल के निकट झुग्गी में रहने वाले एक बाप बेटे ने अपने ही पड़ोसी की रॉड और डंडों से पीट पीट कर बेरहमी से हत्या कर दी। इतना ही नहीं बाप बेटे ने मृतक की पत्नी को भी नहीं बख्शा और उसके सिर पर भी डंडों से प्रहार कर उसे अस्पताल पहुंचा दिया। मामला की जानकारी मिलते ही पुलिस ने बाप बेटे सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल दिवस पर कर्मचारियों-पेंशनरों को 3% DA का ऐलान, यहां जानें कब से मिलेगा

 

बता दें कि 50 वर्षीय सूचित महतो और उनके बेटे 24 वर्षीय अंकुश और 20 वर्षीय अनीश निवासी बावू बगीचा, जिला खगाड़िया बिहार घालूवाल पुल के निकट झुग्गी में रहते हैं। उनकी झुग्गी के पास ही पांच बच्चों का पिता प्रमोद और अपनी पत्नी कबूतरी देवी के साथ रहता है। रविवार की रात को सूचित और अंकुश के बीच किसी बात को लेकर बहसबाजी हो रही थी। 

खींच कर अपने घर ले गए आरोपी 

पुलिस को सौंपी शिकायत में प्रमोद की पत्नी ने बताया कि जब सूचित और अंकुश लड़ रहे थे तो वह मेरे पति प्रमोद को गाली दे रहे थे। प्रमोद ने उन्हें गाली देने से रोका तो सूचित और अंकुश उनकी झुग्गी में आ गए और मेरे पति प्रमोद को खींच कर अपनी झुग्गी में ले गए। आरोपियों ने लोहे की रॉड, डंडों से मेरे पति पर प्रहार किए। मेरे बेटे मंटून ने अपने पिता को बचाने का प्रयास किया, लेकिन आरोपी मेरे पति को अपने साथ ले गए।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल में हटेंगे 60 साल पुराने पुल, PWD ने किया ऑडिट- यहां जानिए वजह

पति के साथ पत्नी पर भी बरसाए डंडे

आरोपियों ने मेरे पति पर रॉड डंडों से मारपीट कर उसे बुरी तरह से लहूलुहान कर दिया। जब में अपने पति को बचाने गई तो आरोपियों ने मेरे सिर पर भी डंडों से प्रहार किया। आरोपियों की मारपीट से मेरे पति बुरी तरह से घायल हो गए, जिन्हें 108 एंबुलेंस की मदद से अस्पताल ले जाया गया। लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई थी। 

यह भी पढ़ें : हिमाचल : दिहाड़ी लगा कर घर जा रहे थे चार दोस्त, गहरी खाई में गिर गई कार

मृतक की पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने सूचित और उसके दोनों बेटों को हिरासत में ले लिया है। आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह ने बताया कि घालूवाल पुल के पास स्थित झुग्गी में एक व्यक्ति की मारपीट के दौरान हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

नए साल 2025 में 24 मर्डर

हिमाचल प्रदेश जब से नया साल 2025 शुरू हुआ है, तभी से प्रदेश में हत्याओं का ग्राफ भी बढ़ गया है। नए साल 2025 के तीन महीनें और 14 दिनों में 24 हत्याएं हो चुकी हैं। इससे पहले 4 अप्रैल को चंबा जिले में हत्या हुई थी। अब तक प्रदेश के ऊना, शिमला, चंबा, सोलन, हमीरपुर, कुल्लू, कांगड़ा और सिरमौर जिलों में हत्या के मामले दर्ज हुए हैं।

 

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख