#अपराध

July 12, 2025

हिमाचल: स्कूल गया 10वीं का छात्र नहीं लौटा घर, मां-बाप को सता रही अनहोनी की आशंका

सुबह घर से स्कूल के लिए निकला था छात्र, देर शाम तक भी नहीं पहुंचा घर

शेयर करें:

10 class boy missing

ऊना। हिमाचल प्रदेश में आए दिन कभी महिलाएं तो कभी युवतियां संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो रही हैं। अब एक ऐसा ही मामला हिमाचल के ऊना जिला से सामने आया है। यहां एक लड़के के संदिग्ध परिस्थितियों में लापता होने की सनसनीखेज खबर सामने आई है। बेटे के लापता होने से परिवार पूरी तरह से सहम गया है और उन्हें किसी अनहोनी की आशंका सताने लगी है। 

ऊना के बसाल का मामला

दरअसल जिला ऊना के लोअर बसाल क्षेत्र में एक नाबालिग छात्र के लापता होने की घटना ने सभी को चौंका दिया है। दसवीं कक्षा में पढ़ने वाला यह छात्र शुक्रवार सुबह रोज़ाना की तरह स्कूल गया था, लेकिन शाम तक जब वह घर नहीं लौटा तो परिजनों की चिंता बढ़ गई। परिजनों ने उसे रिश्तेदारों, दोस्तों और जानकारों के यहां तलाशा, मगर छात्र का कोई सुराग नहीं मिला।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल में 45 साल पहले मिली वन भूमि से बेदखल होंगे हजारों लोग, तिब्बतियों पर भी गिरेगी गाज

दिहाड़ी मजदूरी करते हैं पिता

छात्र के पिता राकेश कुमार मूल रूप से उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के रहने वाले हैं और पिछले करीब 18 वर्षों से लोअर बसाल में रहकर दिहाड़ी मजदूरी से अपने परिवार का पालन.पोषण कर रहे हैं। उन्होंने तुरंत स्थानीय थाने में बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। वहीं पुलिस ने नाबालिग के पिता की शिकायत पर गुमशुदगी का मामला दर्ज कर किशोर की तलाश शुरू कर दी है। 

यह भी पढ़ें : हिमाचल : गहरी खाई में गिरी कार, परिवार ने खोया जवान बेटा; चेहरा देख निकली चीख

स्कूल के सीसीटीवी खंगालने की अपील

लापता लड़के के पिता राकेश कुमार ने पुलिस से स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच करने की अपील की है, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि छात्र स्कूल में किन लोगों के संपर्क में आया और किस समय वह स्कूल से बाहर निकला। मामले की जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार भाटिया ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित जांच शुरू कर दी है। 

यह भी पढ़ें : हिमाचल में फिर बारिश का अलर्ट जारी, इन तीन जिलों में आसमान से बरसेगी आफत

पुलिस लड़के की तलाश में जुटी

पुलिस द्वारा आसपास के क्षेत्रों में सर्च अभियान चलाया जा रहा है और स्कूल प्रशासन से भी संपर्क किया गया है। फिलहाल छात्र का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। परिजन बेहद चिंतित हैं और प्रशासन से बेटे को जल्द से जल्द खोज निकालने की गुहार लगा रहे हैं। यदि किसी को भी छात्र के बारे में कोई जानकारी हो तो स्थानीय पुलिस को तुरंत सूचित करें।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें।

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख