#हादसा
July 12, 2025
हिमाचल : गहरी खाई में गिरी कार, परिवार ने खोया जवान बेटा; चेहरा देख निकली चीख
पुलिस टीम ने कड़ी मशक्कत कर निकाला युवक को बाहर
शेयर करें:
रिकांगपिओ। हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में एक परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। परिवार ने एक सड़क हादसे में अपना जवान बेटा खो दिया है। बेटे की मौत के बाद पूरे परिवार में चीख-पुकार मची हुई है। जबकि, गांव में माहौल दुखद बना हुआ है।
बताया जा रहा है कि युवक घर से किसी काम पर अपनी कार लेकर गया हुआ था। जहां से लौटते वक्त देर शाम उसकी कार करीब 150 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : 11 महीने की निकिता से मिल भावुक हुए नेता प्रतिपक्ष जयराम, सोशल मीडिया पर लिखी ऐसी बात
मिली जानकरी के अनुसार, हादसा बीते कल देर शाम को युला गांव में पेश आया है। जहां युवक की कार नंबर HP25C-8677 अनियंत्रित होकर रोरा खड्ड में समा गई। इस हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए हैं। हादसे के वक्त कार में सिर्फ युवक की सवार थी। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पुहंची पुलिस टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद युवक के शव को क्षतिग्रस्त वाहन से बाहर निकाला। खड्ड में पानी का बहाव तेज होने और अंधेरा होने के कारण शव को निकालने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : जंगल में घास लेने गई महिला, पति को आंगन में पड़ी मिली- थम चुकी थी सांसें
चेहरा देख परिजनों की निकली चीख
इसके बाद पुलिस टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पातल रिकांगपिओ पहुंचाया। साथ ही मृतक के परिजनों को भी सूचित कर दिया। मृतक की पहचान 26 वर्षीय सुग्म ज्योति के रूप में हुई है- जो कि पांगी गांव, किन्नौर का रहने वाला था। सूचना मिलने के बाद अस्पताल पहुंचे परिजनों ने जब सफेद चादर में लिपटे बेटे का चेहरा देखा तो उनके चीख निकल गई। इस हादसे ने परिवार को झकझोर कर रख दिया है।
आज पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। फिलहाल, हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस टीम द्वारा हादसे के कारणों की जांच-पड़ताल की जा रही है और ये भी सुनिश्चित किया जा रहा है कि युवक के साथ गाड़ी में कोई और सवार था या नहीं।