#अपराध
January 27, 2026
हिमाचल: नशे में धुत्त दो युवकों ने चंडीगढ़ रेलवे प्लेटफॉर्म पर दौड़ाई कार, लोगों में मची भगदड़
नशे में धुत मिले दोनों युवक, लोगों में मची भगदड़
शेयर करें:

हमीरपुर। नशा इंसान की समझ और नजर दोनों छीन लेता है। नशे में डूबा व्यक्ति यह तक भूल जाता है कि उसके सामने लोग हैं और उनकी जान खतरे में पड़ सकती है। ऐसा ही चौंकाने वाला मामला हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर के दो युवकों से जुड़ा सामने आया है। चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पर नशे में धुत युवकों ने यात्रियों से भरे प्लेटफॉर्म पर ऑल्टो कार दौड़ा दी, जिससे रेलवे स्टेशन पर अफरा.तफरी मच गई और लोग जान बचाने के लिए इधर.उधर भागने लगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन का है। यहां पर बीते कल सोमवार को रात उस समय अफरा-तफरी मच गई] जब चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पर एक एक ऑल्टो कार नंबर (HP 22 E 4924) सीधे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर दौड़ने लगी। आमतौर पर यहां सिर्फ यात्री ही चलते है और और ट्रेनें रुकती हैं।
वहीं एक कार सुरक्षा घेरा तोड़ती हुई अंदर घुस गई और प्लेटफॉर्म को ही सड़क समझकर आगे बढ़ती रही। वहां मौजूद लोगों का कहना है कि कार में दो युवक बैठे हुए थे और दोनों ही नशे में चुर थे। उन्हें न अपनी जान की चिंता थी और न ही स्टेशन पर मौजूद सैकड़ों यात्रियों की। जैसे ही लोगों ने प्लेटफॉर्म पर कार को तेज रफ्तार में आते देखा, वहां भगदड़ जैसी स्थिति बन गई।
यह भी पढ़ें : सुक्खु सरकार का व्यवस्था परिवर्तन: पहली बार प्रशासन संभालेगा पंचायतें, 5 करोड़ होगा फायदा
बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं डर के मारे इधर-उधर भागने लगे। कई लोगों ने किसी तरह अपनी जान बचाई। इस हैरान करने वाले नजारे को कुछ यात्रियों ने अपने मोबाइल कैमरों में कैद कर लिया, जो बाद में सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।
यह घटना किसी भी पल बड़े हादसे में बदल सकती थी। स्टेशन से बाहर निकलने की कोशिश में युवकों ने कार को गलत दिशा में मोड़ दिया। इससे कार प्लेटफॉर्म के किनारे और रेलवे ट्रैक के बीच फंस गई। गाड़ी का अगला हिस्सा हवा में लटक गया और सीधे पटरी की ओर झुक गया। गनीमत रही कि उस समय उस ट्रैक पर कोई ट्रेन नहीं आ रही थी। अगर ट्रेन होती, तो जान-माल का भारी नुकसान हो सकता था और कई बेगुनाह यात्रियों की जान खतरे में पड़ जाती।
घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। काफी मशक्कत के बाद कार को ट्रैक से बाहर निकाला गया। नशे में धुत दोनों युवकों को तुरंत हिरासत में ले लिया गया। पूछताछ में पता चला कि दोनों ने शराब के नशे में यह खतरनाक हरकत की थी।
पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। अधिकारियों का कहना है कि रेलवे स्टेशन जैसी संवेदनशील जगह पर इस तरह की लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पुलिस यह सुनिश्चित करना चाहती है कि आगे कोई भी व्यक्ति नशे में इस तरह सुरक्षा से खिलवाड़ करने की हिम्मत न करे।
यह घटना एक बार फिर साबित करती है कि नशे में की गई एक गलती कितनी बड़ी तबाही का कारण बन सकती है। सौभाग्य से इस बार कोई जान नहीं गई, लेकिन यह लापरवाही सबके लिए एक कड़ी चेतावनी जरूर है।