#अपराध
September 15, 2025
हिमाचल में टोल प्लाजा पर हरियाणा के दो युवक हुए अरेस्ट, कार में छुपाई थी 1 किलो चरस
पुलिस टीम ने नाके पर पकड़े दोनों युवक
शेयर करें:
बिलासपुर।हिमाचल प्रदेश में बाहरी राज्य के नशा तस्कर बेखौफ होकर नशे का कारोबार कर रहे हैं। हालांकि, पुलिस इनके खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है और आए दिन आरोपी धरे जा रहे हैं। ताजा मामला जिला बिलासपुर से सामने आया है, जहां पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। जिसमें पड़ोसी राज्य के दो तस्करों को भारी मात्रा में चरस के साथ अरेस्ट किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिला बिलासपुर के तहत आते घुमारवीं पुलिस टीम ने बलोह टोल प्लाजा के समीप नाकाबंदी की हुई थी। इस दौरान यहाँ से गुजरने वाले तमाम वाहनों को रुटीन चेकअप के लिए रोका जा रहा था।
इस बीच यहाँ एक सफेद रंग की मारुति ब्रिजा गाड़ी आई, जिसे पुलिस द्वारा औपचारिक रूप से तलाशी लेने के लिए रोका गया। मगर कार में सवार दो युवकों की संदिग्ध गतिविधियों के चलते पुलिस ने गहनता से कार की तलाशी ली।
गाड़ी की तलाशी के दौरान उसमें से 1 किलो 30 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने तुरंत कार और चरस को अपने कब्जे में लेते हुए दोनों आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना घुमारवीं में NDPS एक्ट की धारा 20 और 29 के तहत मामला दर्ज किया। पुलिस तमाम अपनी कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद दोनों आरोपियों को अदालत में पेश करेगी।
मामले की पुष्टि करते हुए DSP हेडक्वार्टर मदन धीमान ने बताया कि, पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपियों की पहचान संदीप उम्र 37 वर्ष निवासी शास्त्री नगर, व प्रवीण उम्र 35 वर्ष निवासी गांव गन्नौर के रूप में की गई है।
यह दोनों आरोपी हरियाणा के जिला सोनीपत के रहने वाले हैं।पुलिस आरोपियों से गहन पूछताछ में यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि, यह नशे की खेप कहां से लाई गई और इसे किन क्षेत्रों में सप्लाई किया जाना था। साथ ही आरोपियों के संपर्कों और पूरे नेटवर्क की जांच भी की जा रही है।